15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिमाचल: नाबालिग के गर्भ से अचानक गायब हो गया 4 सप्ताह का भ्रूण, अब CID करेगी मामले की जांच

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है यहां एक नाबालिग के गर्भ से चार सप्ताह का भ्रूण गायब हो गया है

2 min read
Google source verification
untitled_6.png

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) के मंडी जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक नाबालिग के गर्भ से चार सप्ताह का भ्रूण गायब हो गया है। जिसके बाद से यह घटना शहर ही नहीं पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गया है। यह मामला इतना तूल पकड़ गया है कि अब राज्य के उच्च न्यायालय ( Himachal Pradesh High Court )को इसमे हस्तक्षेप करना पड़ा है। हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीआईडी से कराने के आदेश दिए हैं।

खुलासा: ISI को मिसाइल की जानकारी दे रहा था DRDO का फोटोग्राफर, अब मिली यह सजा

घटना पिछले साल अक्टूबर की

जानकारी के अनुसार यह घटना पिछले साल अक्टूबर की है। बताया जा रहा है कि इस दौरान नाबालिग के पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद उसकी मां उसको हॉस्पिटल लेने पहुंची। डॉक्टर की जांच में सामने आया है कि नाबालिग चार से आठ सप्ताह की प्रेगनेंट है। नाबालिग के गर्भवती होने की खबर परिजनों को मिलते ही हड़कंप मच गया। जिसके बाद उन्होंने नाबालिग से पूछताछ शुरू की। हालांकि पूछताछ में कोई पुख्ता जानकारी निकलकर सामने नहीं आई। जिसके बाद नाबालिग की मां ने शक के आधार पर एक युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने नाबालिग के परिजनों की शिकायत आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया। यही नहीं पुलिस ने युवक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा भी दर्ज कर लिया।

कांग्रेस पर बरसीं निर्मला सीतारमण, सोनिया गांधी के दामाद के लिए कही यह बात

युवक को कार्ट से जमानत नहीं मिल पाई

लेकिन कहानी में मोड़ तब आया जब नाबालिग की दोबार हुई मेडिकल जांच में वह भ्रूण नहीं मिला और वह गर्भवती नहीं पाई गई। यहां तक खुद डॉक्टर भी यह देखकर कर हैरान थे। वहीं, नाबालिग की मेडिकल रिपोर्ट आते ही पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर नाबालिग ने भी गिरफ्तार युवक के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया। लेकिन युवक को कार्ट से जमानत नहीं मिल पाई। जिसके बाद युवक को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। हालांकि हाईकोर्ट से युवको को जमानत मिल गई, लेकिन पुलिस यह बताने की स्थिति में नहीं है कि भ्रूण आखिर गया तो कहां? अब हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीआईडी को सौंपी है।