
हिमाचल प्रदेश: शिमला के गांव में लगी भीषण आग, 7 घर जलकर हुए राख
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बुधवार तड़के लगी आग ने पूरे गांव को चपेट में ले लिया। इस हादसे में सात घर जलकर राख हो गए। वहीं, घरों में आग लगती देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडियों ने गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
आग लगने से 16 परिवार प्रभावित
जानकारी के अनुसार गांव में आग लगने से 16 परिवार प्रभावित हुए। यह हादसा बुधवार तड़के उस समय का बताया जा रहा है, जब लोग अपने-अपने घरों में गहरी नींद में सोए हुए थे। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की वजह का प्रशासन व दमकल वहान मौके पर पहुंचा कर रहात कार्य में जुटे हैं। एक गाय के जलने की सूचना है।
कोलकाता के गोदाम में आग
इससे पहले पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक कपड़ा गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग गई थी। आग में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली थी। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार चितपुर इलाके में सुबह 8.10 बजे के आसपास आग लगने की खबर मिली थी। इलाके में धुएं का काला गुबार उठता दिखा था। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद दमकल की 10 गाड़ियां आग की लपटों को काबू में करने और आसपास के प्रतिष्ठानों में फैलने से रोकने का प्रयास कर रही थीं।
Published on:
06 Mar 2019 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
