30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिमाचल प्रदेश: शिमला के गांव में लगी भीषण आग, 7 घर जलकर हुए राख

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बुधवार तड़के लगी आग ने पूरे गांव को चपेट में ले लिया।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Mar 06, 2019

news

हिमाचल प्रदेश: शिमला के गांव में लगी भीषण आग, 7 घर जलकर हुए राख

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बुधवार तड़के लगी आग ने पूरे गांव को चपेट में ले लिया। इस हादसे में सात घर जलकर राख हो गए। वहीं, घरों में आग लगती देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडियों ने गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

यह खबर भी पढ़ें— अयोध्या विवाद को मध्यस्थता से निपटाने के मसले पर आज बड़ा फैसला सुना सकता है सुप्रीम कोर्ट

यह खबर भी पढ़ें— कश्मीर: पाकिस्तान ने राजौरी में फिर की गोलीबारी, भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

आग लगने से 16 परिवार प्रभावित

जानकारी के अनुसार गांव में आग लगने से 16 परिवार प्रभावित हुए। यह हादसा बुधवार तड़के उस समय का बताया जा रहा है, जब लोग अपने-अपने घरों में गहरी नींद में सोए हुए थे। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की वजह का प्रशासन व दमकल वहान मौके पर पहुंचा कर रहात कार्य में जुटे हैं। एक गाय के जलने की सूचना है।

यह खबर भी पढ़ें— कश्मीर: हंदवारा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, 5 जवान शहीद

कोलकाता के गोदाम में आग

इससे पहले पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक कपड़ा गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग गई थी। आग में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली थी। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार चितपुर इलाके में सुबह 8.10 बजे के आसपास आग लगने की खबर मिली थी। इलाके में धुएं का काला गुबार उठता दिखा था। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद दमकल की 10 गाड़ियां आग की लपटों को काबू में करने और आसपास के प्रतिष्ठानों में फैलने से रोकने का प्रयास कर रही थीं।