24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Himachal Pradesh में डूबे BJP नेता की Uttarakhand में मिली लाश, 5 दिन बाद सच्चाई आई सामने

Himachal Pradesh: BJP नेता महेंद्र सिंह नेगी ( Mahendra Singh Negi ) की मौत टोंस नदी ( Tons River ) में डूबे नेता की लाश उत्तराखंड ( Uttarakhand ) में मिली

2 min read
Google source verification

image

Kaushlendra Pathak

Jul 16, 2020

Himachal Pradesh: BJP Leader Mahendra Singh Negi Dead Body Found in Uttarakhand

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी नेता की मौत।

नई दिल्ली। हिमचाल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) में एक बीजेपी ( BJP Leader Death ) नेता की मौत से हड़कंप मच गया है। तकरीबन पांच दिन बाद शिलाई ( shillai ) भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी ( Mahendra Singh Negi ) की लाश उत्तराखंड ( Uttarakhand ) से मिली है। फिलहाल, स्थानीय प्रशासन ( Local Administration ) शव की शिनाख्त कर रही है। उसके बाद ही लाश का पोस्टमार्टम ( Postmartam ) कराया जाएगा।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, घटना हिमाचल प्रदेश ( BJP Leader Death in Himachal Pradesh ) के सरिमौर ( Sirmaur ) जिले में घटी है। बताया जा रहा है कि रविवार को बीजेपी नेता महेन्द्र सिंह नेगी ( BJP Leader Mahendra Singh Negi ) टोंस नदी ( Tons River ) में नहाने गए थे। नहाने के दौरान नदी में बह गए और पांच दिन बाद उत्तराखंड (BJP Leader Dead Body Found In Uttarkhand) के इछाड़ी डैम में उनकी लाश मिली है। इस खुलासे से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। बताया जा रहा है कि महेन्द्र सिंह अपने दोस्तों के साथ टोंस नदी में नहाने गए थे। लेकिन, तेज बहाव की चपेट में बीजेपी नेता आ गए और देखते ही देखते वह लापता हो गए। काफी छानबीन के बाद भी बीजेपी नेता का कुछ पता नहीं चला।

उत्तराखंड में मिली लाश

वहीं, पांच दिन बाद गुरुवार को पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के इछाड़ी डैम ( Ichari Dam ) में उनकी लाश मिली है। महेन्द्र सिंह (BJP Leader Mahendra Singh Negi Dead) को खोजने के लिए पांच दिनों से सर्च ऑपरेशन चल रहा था। गुरुवार को आखिरकार उनकी डेड बॉडी मिल गई। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पावंटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर (DSP Veer Bahadur Singh ) का कहना है कि पहले लाश की शिनाख्त की जाएगी। उसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। वहीं, पूर्व विधायक बलदेव तोमर ( Baldev Tomar ) ने रविवार को ही महेन्द्र सिंह के निधन पर शोक जताया था। लेकिन, मौत की अब तक पुष्टि नहीं हुई थी। वहीं, जब डैम के किनारे लाश मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और लाश को अपने कब्जे में ले लिया। बुधवार को भी यमुना नदी में एक नौ साल की बच्चे की डूबकर मौत हो गई थी। वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।