नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सबरीमला मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में जारी प्रदर्शन को गलत करार दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को अदालत के फैसले का विरोध नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि न ही इस पर पुनर्विचार करने के लिए शीर्ष अदालत पर दबाव बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पर जिस तरह से हिंदुओं ने शीर्ष अदालत की सराहना की थी उसी तरह उन्हें इस बार भी बड़े दिल का परिचय देना चाहिए। पुरानी परंपरा की आड़ में इसका बचाव नहीं करना चाहिए।