
नई दिल्ली।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए मंगलवार 9 फरवरी ऐतिहासिक रहा। यूएई का अंतरिक्ष यान होप प्रोब मंगलवार देर रात मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश कर गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगल पर यूएई का पहला मिशन मंगल के और करीब पहुंच गया था तथा पहले ही प्रयास में मंगल की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश कर गया। होप प्रोब नाम के अंतरिक्ष यान ने यूएई के मंगल मिशन कक्ष को संकेत भेजकर इसकी पुष्टि भी की।
यूएई के होप मार्स मिशन नाम के ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में इसकी पुष्टि करते हुए बताया गया कि सफलता। होपा प्रोब के साथ संपर्क फिर स्थापित हो गया। मार्स आर्बिट इंसर्शन अब पूरा हो चुका है। इसी के साथ मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश करते ही यूएई इस ग्रह पर ऐसा करने वाला दुनिया का पांचवा देश बन गया है, जबकि अरब देशों में वह पहला देश है।
बता दें कि यूएई के आर्बिटर को होप नाम दिया गया है और अरबी भाषा में उसे अमल कहा गया है। इस आर्बिटर ने मंगल ग्रह पर जाने के लिए करीब सात महीनों 30 करोड़ मील की यात्रा की। इसे वहां मंगल का पहला ग्लोबल वेदर मैप तैयार करने का टारगेट देकर भेजा गया है। यही नहीं, होप मार्स मिशन को वर्ष 2014 में यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान और महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की ओर से घोषित सबसे बड़ी रणनीतिक और वैज्ञानिक राष्ट्रीय पहल बताया जाता है।
इस सफलता पर यूएई के मार्स मिशन की डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर और यूएई की उन्नत विज्ञान राज्य मंत्री सारा बिंट यूसुफ अल अमीरी ने कहा, मैं अंतरिक्ष यान के प्रदर्शन के लिए सभी की आभारी हूं। हम सबने मिलकर इस मिशन को यादगार बना दिया।
Published on:
10 Feb 2021 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
