9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: सचिन वाजे के मामले में गृह मंत्री अनिल देशमुख पर उठे सवाल, क्या पद पर बने रहेंगे

Highlights उद्धव ठाकरे सरकार पर सचिन वाजे के मामले को लेकर आशंकाएं उठने लगी हैं। एनसीपी के अध्‍यक्ष जयंत पाटिल ने बड़ा बयान दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Anil Deshmukh

अनिल देशमुख ।

मुंबई। उद्धव ठाकरे सरकार पर सचिन वाजे के मामले को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कानून व्‍यवस्‍था को लेकर राज्‍य की सियासत गरमाना शुरू हो गई है। इस दौरान राज्‍य के गृह मंत्री अनिल देशमुख का विकल्‍प तलाशने के संबंध में बातें शुरू हो गई हैं। इस मामले में महाराष्‍ट्र एनसीपी के अध्‍यक्ष जयंत पाटिल ने बड़ा बयान दिया है।

गौरतलब है कि एनसीपी के बयान ने उन खबरों पर विराम लगाया है, जिसमें कहा जा रहा था कि महाराष्‍ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन गृह मंत्री अनिल देशमुख को हटाने पर विचार कर रहा है।

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक कार का मामला, NIA ने सचिन वझे को किया गिरफ्तार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ हुई बैठक के बाद सोमवार को जयंत पाटिल ने कहा कि अनिल देशमुख हमारे गृह मंत्री हैं और वह आगे भी बने रहेंगे।

देवेंद्र फडणवीस ने साधा निशाना

गौरतलब है कि वाजे की गिरफ्तार के बाद राज्य में विपक्षी दल भाजपा (BJP) ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सरकार पर वाजे को बचाने तथा सस्पेंड होने के बाद बहाल करने के आरोप लगाए हैं। मुंबई में अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले में वाजे से पूछताछ की गई थी। पुलिस अधिकारी पर मामले में शामिल होने का आरोप है।