
अनिल देशमुख ।
मुंबई। उद्धव ठाकरे सरकार पर सचिन वाजे के मामले को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कानून व्यवस्था को लेकर राज्य की सियासत गरमाना शुरू हो गई है। इस दौरान राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख का विकल्प तलाशने के संबंध में बातें शुरू हो गई हैं। इस मामले में महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बड़ा बयान दिया है।
गौरतलब है कि एनसीपी के बयान ने उन खबरों पर विराम लगाया है, जिसमें कहा जा रहा था कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन गृह मंत्री अनिल देशमुख को हटाने पर विचार कर रहा है।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ हुई बैठक के बाद सोमवार को जयंत पाटिल ने कहा कि अनिल देशमुख हमारे गृह मंत्री हैं और वह आगे भी बने रहेंगे।
देवेंद्र फडणवीस ने साधा निशाना
गौरतलब है कि वाजे की गिरफ्तार के बाद राज्य में विपक्षी दल भाजपा (BJP) ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सरकार पर वाजे को बचाने तथा सस्पेंड होने के बाद बहाल करने के आरोप लगाए हैं। मुंबई में अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले में वाजे से पूछताछ की गई थी। पुलिस अधिकारी पर मामले में शामिल होने का आरोप है।
Updated on:
16 Mar 2021 01:00 am
Published on:
15 Mar 2021 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
