
Indo Pak Border in Rajasthan
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सीमा पार पाकिस्तान से होने वाली फायरिंग पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। राजनाथ सिंह ने कहा है कि अगर हमारा पड़ोसी शांति से नहीं रहता तो उसको हर गोली का माकूल जवाब दिया जाएगा। गृहमंत्री ने बीएसएफ जवानों को गोलीबारी का उचित जवाब देने को कहा है।
बीएसएफ को खुली छूट
गृहमंत्री ने बीएसएफ के जवानों को खुली छूट देते हुए कहा है कि 'आप हर गोली का माकूल जवाब दें । आपसे कोई कुछ नहीं पूछेगा।' बीएसएफ के एक कार्यक्रम में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि 'ऐसा लगता है कि हमारा पड़ोसी शांति नहीं चाहता है। हम पहली गोली नहीं चलाएंगे लेकिन अगर किसी ने गोली चलाई तो उसका उचित जवाब दिया जाएगा।
बता दें कि पिछले कुछ दिन से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर पाकिस्तानी सेना सीमा पर लगातार गोलीबारी कर रही है। पाकिस्तानी सेना की इस गोलीबारी से नागरिक क्षेत्रों में कुछ लोगों के घायल होने की खबरे हैं। मंगलवार को इस गोलीबारी में एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गई थी।
गिड़गिड़ाने के बाद तेवर दिखा रहा है पाक
बीएसएफ की एक्शन टीमों की तारीफ करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि जब जब देश पर संकट आता है बीएसएफ ने हर बार दुश्मन को माकूल जवाब दिया है। बता दें कि हाल में ही बीएसएफ ने पाकिस्तानी बंकरों को नष्ट करने का विडियो जारी किया था।
बीएसएफ द्वारा बंकरों को नष्ट किये जाने से जवाबी कार्रवाई से घबराई पाकिस्तानी सेना ने तुरंत गोलीबारी रोकने का आग्रह किया था। लेकिन उसके बाद से पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से भारतीय सीमा में रुक रुक कर गोलीबारी की जा रही है। पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी में अरनिया के तमाम रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है जिसमें कई नागरिक हताहत हुए हैं।
Published on:
22 May 2018 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
