12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हनीप्रीत का वाट्सऐप नंबर हुआ वायरल, जानिए डीपी में लगा रखी है किसकी तस्वीर

इन दिनों सोशल मीडिया पर हनीप्रीत का मोबाइल नंबर वायरल हो रहा है। इसके साथ यह भी खुलासा हुआ है कि वो सिर्फ 12वीं तक पढ़ी है।

3 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Sep 11, 2017

Honeypreet

नई दिल्ली। बलात्कारी राम रहीम की मुंहबेली बेटी हनीप्रीत के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है। पुलिस और जांच एजेंसियां उसे पूरे देश में तलाश रही हैं लेकिन उन्हें हनीप्रीत तो नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर उसका मोबाइल नबंर जरुर मिल गया। इन दिनों सोशल मीडिया पर हनीप्रीत का मोबाइल नंबर वायरल हो रहा है। इसके साथ यह भी खुलासा हुआ है कि वो सिर्फ 12वीं तक पढ़ी है।

स्विचड ऑफ है हनीप्रीत का नंबर
सोशल मीडिया पर हनीप्रीत के नाम से वायरल हो रहे नंबर पर जब फोन किया जा रहा है तो ये स्विचड ऑफ जा रहा है। डेरा के सूत्रों का कहना है कि हनीप्रीत उन लोगों से अक्सर इसी नंबर से बात किया करती थी। इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन की सदस्या फॉर्म में भी उसने 868****777 नंबर ही लिखा है।

24 अगस्त को आखिरी बार यूज किया वाट्सऐप, DP में राम रहीम
हनीप्रीत के इस वायरल नंबर को जब वाट्सऐप पर देखा गया तो प्रोफाइल फोटो में राम रहीम दिखता है। तस्वीर राम रहीम की फिल्म एमएसजी का एक दृश्य है, जिसमें राम रहीम बाइक पर बैठे टशन में दिख रहा है। वहीं हनीप्रीत के वाट्सऐप स्टेट At School दिख रहा है। जबकि वाट्सऐप इस्तेमाल करने की आखिरी तारिख 24 अगस्त की रात 2 बजकर 25 मिनट है।

ट्र कॉलर पर नंबर के साथ दिखा GI
हनीप्रीत के इस वायरल हो रहे नंबर को जब ट्रू कॉलर पर सर्च किया तो नंबर के साथ GI दिखता है। अब GI का मतलब गुरमीत इंसा है या गुरुमीत राम रहीम इंसा या फिर कुछ और यह अभी साफ नहीं हो पाया है। ट्रू कॉलर पर GI के अलावा Book Store भी दिखाई दे रहा है, जिसके बारे में भी कुछ खुलास नहीं हुआ है। गौर करने वाली बात ये है कि ट्रू कॉलर पर हनीप्रीत के इस नंबर को 15 लोगों ने स्पैम बताया है।

सिर्फ 12वीं तक पढ़ी है हनीप्रीत
सोशल मीडिया पर हनीप्रीत का इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन का सदस्यता फॉर्म भी वायरल हो रहा है। 14 मार्च,2016 को भरे गए इस फॉर्म पर पिता के नाम वाले कॉलम में संत गुरुमीत राम रहीम इंसा और शिक्षा में 10+2 लिखा है। स्थायी एड्रेस के कॉलम में डेरा सच्चा सौदा, सिरसा लिखा हुआ है।

24 अगस्त के बाद ट्वीटर से भी गायब
पापाज् एंजल, डायरेक्टर, एडिटर और कई प्रोफाइल वाली हनीप्रीत का ट्वीटर भी 24 अगस्त के बाद एक्टिव नहीं हुआ है। 1,011,199 फॉलोवर वाले हनीप्रीत के हैंडल से आखिरी बार 24 अगस्त की सुबह 7 बजकर 18 मिनट पर बॉलीवुड का एक ट्वीट रि-ट्वीट किया गया है। हनीप्रीत के ट्वीटर हैंडल पर ज्यादातर राम रहीम के ट्वीट ही रि-ट्वीट हुए थे। उसने अबतक 7,743 ट्वीट किए हैं। हनीप्रीत वो 36 लोगों को फॉलो करती है। वो जिन हैंडल्स को फॉलो करती है, उसमें डेरा, राम रहीम उसके समर्थकों, फिल्मी सितारों के अलावा जो सबसे ज्यादा हैं वो है सौन्दर्य संबंधी ट्वीटर हैंडल।

फेसबुक पर 15 अगस्त को आखिरी पोस्ट
हनीप्रीत ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकांउट से आखिर बार 15 अगस्त को पोस्ट किया था। जिसमें उसने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी थी।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग