
राम रहीम को दोषी करार दिए जाने पर हनीप्रीत को लेकर आई बड़ी खबर, जेल के अंदर हुआ ऐसा हाल
नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में दोषी करार दिया गया है। अगामी 17 जनवरी को कोर्ट सजा सजा का ऐलान करेगा। कोर्ट का फैसला सुनते ही राम रहीम की हालत बिगड़ गई और चेहरा उदास हो गया। इधर, जैसे ही यह खबर हनीप्रीत को मिली वह बेचैन हो गई और उसकी हालत काफी खराब हो गई।
राम रहीम पर फैसला सुनते ही बेचैन हुई हनीप्रीत
कोर्ट में मौजूद अभियोजन पक्ष के गवाह खट्टा सिंह ने बताया कि गुरमीत राम रहीम ने जब यह फैसला सुना, तो उसका चेहरा उतर गया। राम रहीम की दाढ़ी और बाल सफेद हो चुके हैं और उसका चेहरा भी फीका पड़ चुका है। फैसला सुनाए जाने के बाद जिला शासकीय अधिवक्ता पंकज गर्ग ने कोर्ट से अपील की कि वह सजा के लिए कम से कम एक सप्ताह का समय दें। सजा को लेकर पुलिस और सरकार की ओर से तैयारी करनी पड़ेगी। इसपर जज ने 17 जनवरी के लिए सजा का समय दिया है। गौरतलब है कि राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुआ था। दोषी करार दिए जाने पर राम रहीम का चेहरा उतर गया और उसने किसी से बात नहीं की। इतना ही नहीं उसने खाना भी सही से नहीं खाया।
इधर, कोर्ट के फैसले का हनीप्रीत भी बेसब्री से इंतजार कर रही थी। वह, बार-बार सभी से पूछ रही थी कि कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया है। लेकिन, जैसे ही उसे पता चला कि राम रहीम को दोषी करार दिया गया है वह घबरा गई। बेचैन होकर इधर-उधर भागने लगी। उसने खाना नहीं खाया और उसका चेहरा उतर गया। अब सबको 17 तारीख का इंतजार है, जब सजा का ऐलान किया जाएगा।
Published on:
12 Jan 2019 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
