scriptPM Modi ने लाभार्थियों को दी बधाई, कहा – आवास योजना लागू होने से बदली गांव की तस्वीर | Housing Scheme : PM Modi gives gift to 6.1 people of UP, releases Rs 2,692 crore | Patrika News

PM Modi ने लाभार्थियों को दी बधाई, कहा – आवास योजना लागू होने से बदली गांव की तस्वीर

locationनई दिल्लीPublished: Jan 20, 2021 03:00:28 pm

Submitted by:

Dhirendra

आवास योजना के लाभार्थियों को दी बधाई।
खेतिहर मजदूर और गरीब किसानों को घर आवंटित किए गए।

pm modi

बिना भेदभाव के गरीबों व मजदूरों को आवास योजना को लाभ मिला।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi ) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के 6.1 लाख लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ( PM Awas Scheme )के तहत लगभग 2,691 करोड़ रुपए की सहायता राशि जारी की। इस अवसर पर उन्होंने आवास योजना के सभी लार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि अब हर गरीब के मन में घर मिलने की उम्मीद जगी है। पीएम ने कहा कि घर होता है तो लगता है गरीबी दूर हो जाएगी। खेतिहर मजदूर गरीब किसनों को घर आवंटित किए गए हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1351783409983528960?ref_src=twsrc%5Etfw
गांवों की तस्वीर बदली

उन्होंने कहा कि यूपी में 21.50 घरों को बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है। इनमें से 14 लाख लोगों को घर मिल चुका है। आवास योजना के तहत घरों का आवंटन बिना जाति व धर्म देखे जारी है। आवास योजनाओं की वजह से गांव की तस्वीर बदल गई है। पीएम ने कहा कि देशभर में दो करोड़ घर केवल ग्रामीण इलाकों में बने हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो