नई दिल्ली। मुंबई से आत्महत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मुंबई के मलाड रेलवे स्टेशन पर एक शख्स ने लोकल ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। वहीं, सुसाइड की यह घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बता दें कि यह घटना 12 जून सुबह 8.28 बजे की है। मौत के इस लाइव वीडियो को मुंबई जीआरपी ने सोमवार को जारी किया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति सीढ़ियों से ऊतर कर नीचे आता है और ट्रेन के आने का इंतजार करता है। इस दौरान वह बार-बार पीछे मुड़कर ट्रेन को देखता है कि ट्रेन कहां तक पहुंची। जैसे ही ट्रेन उसके पास प्लेफॉर्म पर पहुंचती है, व्यक्ति उसके सामने छलाग लगा देता है।