scriptHuge Migrant Workers crowd reach at bus stand and railway station in Delhi Lockdown | Delhi में Lockdown के बाद घबराए प्रवासी, Corona नियमों को ताक पर रख बस स्टैंड और स्टेशनों पर जुट रही भारी भीड़ | Patrika News

Delhi में Lockdown के बाद घबराए प्रवासी, Corona नियमों को ताक पर रख बस स्टैंड और स्टेशनों पर जुट रही भारी भीड़

locationनई दिल्लीPublished: Apr 20, 2021 09:30:22 am

Delhi Lockdown के चलते प्रवासी मजदूरों में बढ़ी घबराहट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर जुटी भारी भीड़

Migrant workers reach delhi bus stand and railway stations
दिल्ली में लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों में बढ़ी घबराहट
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना ( Coronavirus In Delhi ) के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक सप्ताह का लॉकडाउन लगा दिया गया है। यही नहीं सरकार ने कहा है कि कोरोना काबू में नहीं आया तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। इस लंबे लॉकडाउन की आशंका से ही एक बार फिर प्रवासी मजदूर ( Migrant Workers ) घबरा गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.