scriptहैदराबाद: AIMIM नेता की दिनदहाड़े हत्या, हमलावरों ने चाकू से किए कई वार! | Hyderabad: AIMIM leader Asad Khan killed | Patrika News
विविध भारत

हैदराबाद: AIMIM नेता की दिनदहाड़े हत्या, हमलावरों ने चाकू से किए कई वार!

हैदराबाद में ऑल इंडिया ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम नेता असद खान की हत्या

Apr 01, 2021 / 10:36 pm

Mohit sharma

untitled_11.png

नई दिल्ली। ऑल इंडिया ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( AIMIM ) नेता असद खान की हत्या की खबर सामने आई है। अज्ञात हमलावरों नेे असद खान की हत्या को अंजाम दिया है। घटना वट्टापल्ली क्षेत्र स्थित मैलारदेवपल्ली पुलिस स्टेशन की बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार असद खान क्रिमनल बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए इस घटना में पुरानी रंजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

नहीं थम रहे कोरोना के मामले, दिल्ली में 2,790 और मुंबई में 8,646 नए केस दर्ज

दरअसल, हैदराबाद में गुरुवार को एआईएमआईएम के नेता असद खान की हत्या कर दी गई। यह घटना उस समय की है, जब 40 वर्षीय असद खान बाइक से वट्टापल्ली क्षेत्र में जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर खड़े अज्ञात हमलावरों ने उनको रोक लिया और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी। दिन दहाड़े इस खौफनाक घटना को अंजाम देने के बाद हमलवार मौके से फरार हो गए। पुलिस फिलहाल इस घटना में कुछ भी बोलने से बच रही है।

 

Hindi News / Miscellenous India / हैदराबाद: AIMIM नेता की दिनदहाड़े हत्या, हमलावरों ने चाकू से किए कई वार!

ट्रेंडिंग वीडियो