
नई दिल्ली। हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपी शुक्रवार तड़के पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए। इस एनकाउंटर को लेकर अब बहुत तरह की बातें हो रही हैं। पुलिस ने तो मीडिया को यही जानकारी दी है कि उन दरिंदों ने नेशनल हाईवे पर पुलिस की कस्टडी से भागने की कोशिश की थी। इसी दौरान एनकाउंटर में चारों आरोपी मारे गए, लेकिन आपको जानकार बहुत हैरानी होगी कि इस एनकाउंटर का आइडिया एक अनजान शख्स को एक हफ्ते पहले ही आ गया था, जिसे उसने पुलिस के साथ शेयर भी किया था।
ट्विटर पर एक हफ्ते पहले आ गया था एनकाउंटर का आइडिया
इस शख्स ने एनकाउंटर का आइडिया एक हफ्ते पहले ही ट्विटर पर शेयर किया था। @konafanclub नाम के इस ट्विटर हैंडल से 1 दिसंबर को सुबह 5 बजे के आसपास एक ट्वीट किया गया था, जिसमें लिखा था, 'सर अगर आप इन्हें सज़ा देना चाहते हैं तो इन सबको घटनास्थल पर लेकर जाएं, जहां महिला डॉक्टर को जलाया गया था। वहां क्राइम सीन रिक्रिएट करें, मुझे पूरा यकीन है कि आरोपी वहां से भागने की कोशिश करेंगे। इतना ही नहीं मुझे ये भी पूरा यकीन है कि इसके बाद पुलिस को इन पर गोली चलाने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा। कृपया इस बारे में एक बार सोचिए।'
डिलीट हो गया है अब ये ट्विटर अकाउंट
आपको बता दें कि ये ट्विटर हैंडल वेरिफाइड नहीं था। इस ट्वीट के बाद इस अकाउंट को डिलीट कर दिया गया। जांच में पता चला है कि इस अकाउंट को इस साल फरवरी में किसी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बनाया था। इस ट्वीट में एनकाउंटर की जानकारी और पुलिस के एनकाउंटर की पूरी प्रक्रिया एकदम मेल खाती है।
इस तरह हुआ था एनकाउंटर
आपको बता दें कि शुक्रवार तड़के 3 बजे हैदराबाद पुलिस ने दिशा गैंगरेप और मर्डर के चारों आरोपियों को पुलिस ने मार गिराया था। पुलिस ने बताया था कि चारों आरोपियों ने सीन रिक्रिएट के दौरान भागने की कोशिश की थी। तभी पुलिसवालों ने फायरिंग कर दी और चारों दरिंदे मौके पर ही मारे गए। पुलिस की इस कार्रवाई का जनता ने स्वागत किया है। लोगों ने पुलिस के समर्थन में नारेबाजी की और फूलों की बारिश भी की। इतना ही नहीं खुशी में लोगों ने पटाखे भी जलाए।
Updated on:
07 Dec 2019 10:46 am
Published on:
07 Dec 2019 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
