25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद गैंगरेप: जिस जगह की थी वारदात..उसी जगह पुलिस ने चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया

बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ नेशनल हाइवे-44 के पास हुई। पुलिस की मानें तो ये सभी आरोपी घटनास्थल से भागने की फिराक में थे।

less than 1 minute read
Google source verification
hydrabad gangrape

नई दिल्ली। बड़ी खबर हैदराबाद से आ रही है। हैदराबाद में लेडी डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। जिस हाईवे पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था उसी एनएच 44 पर तेलंगाना पुलिस ने चारों आरोपियों को मार गिराया। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार के तड़के चारों आरोपियों को हैदराबाद की केरलाकुल्ली जेल से घटनास्थल पर क्राइम रिक्रिएशन के लिए लाया गया था। लेकिन ये सभी आरोपी घटनास्थल से भागने की फिराक में थे।

घटना के बाद गुस्से में पूरा देश

पुलिस पूछताछ में कई खुलासे हुए थे । आरोपियों ने शराब पीकर पूरी वारदात को अंजाम दिया। यहां तक की पीड़िता को भी आरोपियों ने शराब पिलाने की कोशिश की थी। लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश था।

ये भी पढ़ें: इसरो इस तारीख को रचेगा इतिहास, निगरानी उपग्रह करेगा लॉन्च

ये भी पढ़ें: इसरो ने किया ये बड़ा खुलासा, चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर से मिली यह अहम जानकारी

चार आरोपियों ने वारदात को दिया था अंजाम

गौरतलब है कि 27 नवंबर की रात में हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया था। चार आरोपियों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप कर शव को जला दिया। घटना के बाद पूरा देश आक्रोश में है। सड़कों पर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।

वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल पीड़िता को न्याय दिलाने और लड़कियों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून की मांग करने को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग