22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केसः दिल्ली पुलिस ने 27 लोगों को लिया हिरासत में, मालीवाल ने सरकार को घेरा

राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे थे लोग। संसद की ओर जाने के दौरान हिरासत में लिए गए। स्वाती मालीवाल ने इसे सरकार का कमजोर कदम बताया।

2 min read
Google source verification
Priyanka Reddy murder

हैदराबाद गैंग रेप कांड: कोर्ट ने पुलिस को दी आरोपियों की कस्टडी, हो सकता है बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ गैंगरेप के बाद की गई निर्मम हत्या को लेकर राजधानी दिल्ली में विजय चौक पर भारी तादाद में लोग प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए। इस दौरान पुलिस ने संसद पहुंचने की कोशिश कर रहे 27 लोगों को हिरासत में लिया और बाद में छोड़ दिया।

गैंगरेप-मर्डर पर वेटनरी डॉक्टर की छोटी बहन ने किया ऐसा खुलासा.. सुनकर नहीं होगा यकीन... सभी को

जानकारी के मुताबिक वेटनरी डॉक्टर के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या के विरोध में छात्रों और महिलाओं सहित तमाम लोग बृहस्पतिवार को विजय चौक पर प्रदर्शन के लिए एकजुट हुए। हालांकि पुलिस के कहे जाने पर प्रदर्शनकारी जंतर-मंतर चले गए।

पुलिस के मुताबिक जब वे जय सिंह रोड के पास पहुंच रहे थे, तब संसद के पास पहुंचने की कोशिश करते 27 को हिरासत में लिया गया और मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया। हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

वहीं, छह महीने के भीतर बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठीं दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने इन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के लिए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और इसे कमजोर कदम बताया।

BIG BREAKING: हैदराबाद गैंगरेप केस में हुई बड़ी घोषणा, सरकार ने किया इतना बड़ा ऐलान, अब केस में तुरंत..

मालीवाल ने इस संबंध में ट्वीट किया "ना ये गूंगी सरकार हर रोज़ हो रहे रेप पर कुछ बोलना चाहती है, ना किसी की सुनना चाहती है। 3 दिन से मैं अनशन पे बैठी हूँ, आंदोलन में हज़ारों महिलाएं रोज़ अपनी आवाज़ उठा रही हैं। सरकार चुप है। आज इन छात्र-छात्राओं को गिरफ्तार कर सरकार ने अपनी कमज़ोरी का प्रमाण दे दिया है।"

गौरतलब है कि हैदराबाद के बाहरी इलाके आउटर रिंग रोड पर में बीते बुधवार 27 नवंबर की रात पशु चिकित्सक युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं उसके शव को 25 किलोमीटर दूर ले जाकर पेट्रोल से जलाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने युवती का अधजला शव एक पुलिया के नीचे से बरामद किया।

पशु चिकित्सक के जले हुए शरीर को 28 नवंबर को हैदराबाद के शादनगर में एक पुलिया के नीचे पाया गया था। 20 और 24 साल की उम्र के चार लोगों को महिला के साथ बलात्कार करने और उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग