30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद एनकाउंटर: तेलंगाना के कानून मंत्री ने थपथपाई पुलिस की पीठ, कहा- भगवान ने दी सजा

सीन रीकंस्ट्रक्शन के लिए आरोपियों को मौके पर ले गई थी पुलिस इंद्रकरण रेड्डी ने पुलिस कार्रवाई पर तारीफ की

less than 1 minute read
Google source verification
Indrakaran Reddy

हैदाराबाद। महिला डॉक्टर के साथ गैंगररेप और जिंदा जलाने वाले चार दरिंदों की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई है। इस कार्रवाई पर भले ही बाद में सवाल उठाए जाएं लेकिन अभी हर तरफ इसको लेकर खुशी और तसल्ली देखने को मिल रही है। लोग पुलिस को शाबासी दे रहे हैं और उनके जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। इसी बीच एनकाउंटर को तेलंगाना के कानून मंत्री इंद्रकरण रेड्डी ने 'भगवान का न्याय' बताया है। उन्होंने इस कार्रवाई के लिए राज्य की पुलिस की पीठ थपथपाई है।

भगवान ने उनके गुनाह की सजा दी

इंद्रकरण रेड्डी ने कहा कि आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें मार गिराया गया। मीडिया से बातचीत करते हुए रेड्डी ने कहा कि आरोपियों को भगवान ने उनके गुनाह की सजा दी है। उन्होंने कहा कि इससे हैदराबाद समेत पूरे देश में खुशी है। कानून मंत्री ने कहा कि आरोपी पुलिस के हथियार लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे।

शुक्रवार तड़के हुआ एनकाउंटर

आपको बता दें कि शुक्रवार तड़के इस जघन्य रेप और मर्डर कांड के आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। आरोपियों को पुलिस सीन रीकंस्ट्रक्शन के लिए मौके पर ले गई थी। इसी वक्त उन्होंने भागने की कोशिश की। ऐसे में पुलिस ने सभी आरोपियों को ठीक उसी फ्लाईओवर के नीचे ढेर कर दिया, जहां उन्होंने शर्मनाक घटना को अंजाम दिया था।

पीड़िता का परिवार खुश

इस एनकाउंटर पर पीड़िता के परिवार ने संतोष जताया है। पीड़िता के पिता ने कहा कि यह इंसाफ है और मेरी बच्ची की आत्मा को इससे शांति मिलेगी। पीड़िता की बहन ने कहा कि यह कार्रवाई भविष्य के लिए नजीर होगी।