15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें वीडियो: 1200 km/h रफ्तार से चलेगी ये ट्रेन, 1.25 घंटे में पहुंचा देगी दिल्ली से मुंबई

इस प्रोजेक्ट में कुल 300 तेज़ तर्रार लोगों की टीम लगी हुई है, जिनमें से 200 तो विश्व के टैलेंटेड इंजीनियर हैं।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Jan 22, 2018

hyperloop

नई दिल्ली। ब्रिटिश कंपनी वर्जिन ने विज्ञान और तकनीक के मामले में अब तक के सबसे बड़े अविष्कारों में से एक कर दिया है। कंपनी ने हाइपरलूप वन प्रोजेक्ट हाइपरलूप तकनीक से लैस ट्रेन चलाने के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। जिसे जल्द ही सच कर दिया जाएगा, जब आप एक ऐसी ट्रेन में सफर कर सकेंगे जिसकी गति एक हवाई जहाज से भी ज़्यादा तेज़ होगी। कैप्सूल के आकार वाली इस ट्रेन की अधिकतम गति 1,123 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। अब आप इस ट्रेन की गति की कल्पना इस तरह से कर सकते हैं कि दिल्ली से मुंबई की करीब 1450 किमी की दूरी ये ट्रेन महज़ सवा घंटे में पूरी कर लेगी।

आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्जिन केवल इस तकनीक का इस्तेमाल करके इस ख्वाब को हकीकत बनाने का काम कर रही है, जबकि इसका आइडिया सबसे पहले टेस्ला कंपनी के सहसंस्थापक इलोन मस्क ने दिया था। दरअसल हाइपरलूप टेक्नोलॉजी पूर्ण रूप से मैग्नेटिक लेविटेशन टेक्नॉलॉजी पर काम करेगी। जिसके तहत इस ट्रेन को एक वैक्यूम ट्यूब में दौड़ाया जाएगा। बता दें कि यदि कंपनी का यह प्रोजेक्ट सफल होता है तो यात्री परिवहन में यह एक सबसे बड़ी कामयाबी और क्रांति होगी।

बता दें कि अमेरिका के लास वेगास से करीब 40 मील की दूरी पर स्थित रेगिस्तान में इस ट्रेन परियोजना पर तेज़ी से काम आगे बढ़ रहा है। इस काम के लिए कंपनी ने करीब 500 मीटर लंबा एक ट्रैक बनाया है, जिस पर ट्रेन की टेस्टिंग की जाएगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस प्रोजेक्ट में कुल 300 तेज़ तर्रार लोगों की टीम लगी हुई है, जिनमें से 200 तो विश्व के टैलेंटेड इंजीनियर हैं। बता दें कि कंपनी ने अब तक कई टेस्ट कर लिए हैं, लेकिन अभी तक ये ट्रेन 378 किलोमीटर प्रति घंटे की ही अधिकतम स्पीड पकड़ पाई है। बता दें कि आंध्र प्रदेश में भी इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है, जिसके लिए अमरावती से विजयवाड़ा रूट को चुना गया है।