31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वायु सेना का जैगुआर विमान हरियाणा में दुर्घटनाग्रस्त

भारतीय वायु सेना का जैगुआर अंबाला जिले के गांव लंडी में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पाटलय की हालत गंभीर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Mar 05, 2015

Jaguar fighter plane

Jaguar fighter plane

चंडीगढ़। भारतीय वायु सेना का जैगुआर अंबाला जिले के गांव लंडी में हादसाग्रस्त हो
गया। विमान के पायलट विवेक चौधरी को घायल हालत में अंबाला छावनी स्थित सेना
के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूत्रों के अनुसार भारतीय वायु सेना
के एक जैगुआर ने अंबाला छावनी स्थित मुख्यालय से दोपहर करीब पौने एक बजे
उड़ान भरी। विमान उड़े अभी महज दस मिनट ही हुए थे कि उसका नियंत्रण कक्ष के
साथ संपर्क टूट गया और विमान अनियंत्रित होकर लंडा गांव के खेतों में जा
गिरा।

पायलट की सूझबूझ के चलते विमान गेहूं के खेतों में गिरा। हादसा इतना
भयानक था कि विमान गिरने की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। जैगुआर काफी गराह
जमीन में उतर गया। घटना के बारे में पता चलते ही आसपास भारी संख्या में
ग्रामीणों की हज्जूम उमड़ पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को
नियंत्रित किया। विमान गांव वासी जसपाल सिंह के गेहूं के खेत में गिरा है।
घटना में घायल हुए पायलट विवेक चौधरी को छावनी स्थित सेना अस्पताल में
भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें

image