शिमला। मानसून ने जाते-जाते कहर बरपाया है। हिमाचल प्रदेश में हालात अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। फंसे हुए लोगों को अभी भी निकाला जा रहा है। शनिवार को भारतीय वायुसेना ने अपना बचाव अभियान दोबारा शुरू करते हुए हिमाचल प्रदेश में बर्फ से ढके इलाकों में फंसे 32 पर्यटकों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। ये लोग कुंजम दर्रा के पास छोटा दर्रा में करीब एक सप्ताह से फंसे हुए थे। 24 सितंबर से शुरू हुए बचाव अभियान में सुरक्षित निकाले गए लोगों की कुल संख्या 1,350 हो गई है, जिसमें 30 से ज्यादा विदेशी भी शामिल हैं।