
हड़ताल की खबर पर IAS एसोसिएशन ने तोड़ी चुप्पी, दिल्ली में सभी अफसर कर रहे हैं काम
नई दिल्ली: IAS एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के IAS अधिकारी की हड़ताल वाले बयान को सिरे से खारिज कर दिया है। आम आदमी पार्टी के धरना पॉलिटिक्स विवाद पर IAS एसोसिएशन ने चुप्पी तोड़ी है। रविवार को IAS एसोसिएशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली के अधिकारी हड़ताल पर नहीं बल्कि सभी अफसर काम कर रहे हैं। हर विभाग में सुचारु ढंग से काम चल रहा है। हमारा किसी राजनीतिक दल से वास्ता नहीं है। अफसरों की हड़ताल की खबर बेबुनियाद है। दिल्ली में IAS अधिकारी के बारे में भ्रामक और गलत जानकारियां फैलाई जा रही है। 20 मार्च के बाद से एक भी फाइलें नहीं आईं ।
हमें राजनीति में नहीं घसीटा जाएं
हालांकि एसोसिएशन ने कहा कि दिल्ली में हालात सामान्य नहीं है। एसोसिशन ने अपील की है कि अधिकारियों ने राजनीतिक में नहीं घसीटा जाए। एसोसिएशन ने कहा कि मुख्य सचिव के साथ जो हुआ उससे अधिकारी डरे हुए हैं।
7 दिनों से धरने पर बैठे हैं केजरीवाल
दरअसल मुख्यमंत्री केजरीवाल उप-राज्यपाल आवास पर 7 दिनों से धरना दे रहे हैं। केजरीवाल ने IAS अधिकारी पर आरोप लगाया था कि यहां अफसर काम बंद कर हड़ताल पर हैं और अधिकारी किसी भी बैठक में शामिल नहीं होते । इस पर रविवार को आईएएस एसोसिएशन ने केजरीवाल पर पलटवार किया है।
केजरीवाल के समर्थन में आएं चार राज्यों के मुख्यमंत्री
वहीं उप-राज्यपाल आवास पर धरने पर बैठे केजरीवाल के समर्थन में चार राज्यों के मुख्यमंत्री आगे आए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, केरल के सीएम पी विजयन और कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने शनिवार को केजरीवाल से मिलने के लिए उप राज्यपाल से समय मांगा था। लेकिन उपराज्यपाल की ओर से अनुमति नहीं दी गई। जिसके बाद चारों मुख्यमंत्रियों ने केजरीवाल के परिवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। इस दौरान चारों मुख्यमंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमला बोला।
पीएम मोदी से विवाद सुलझाने की अपील
वहीं रविवार को नीति आयोग की बैठक से इतर चार राज्य के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली सरकार के मुद्दे पर अलग से मुलाकात की। चारों मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से दिल्ली सरकार के मसले को सुलझाने की अपील की। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, पी विजयन, एचडी कुमारस्वामी और ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से मुद्दे सुलझाने की अपील की।
Published on:
17 Jun 2018 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
