scriptICMR के टेस्टिंग रणनीति में बदलाव, अब कोई भी करा सकता है जांच, दूसरे राज्य जाने पर भी दिखानी पड़ सकती कोविड-19 रिपोर्ट | ICMR Testing Rules,COVID-19 Negative Report Can Compulsory In Travel | Patrika News
विविध भारत

ICMR के टेस्टिंग रणनीति में बदलाव, अब कोई भी करा सकता है जांच, दूसरे राज्य जाने पर भी दिखानी पड़ सकती कोविड-19 रिपोर्ट

ICMR Changes Testing Rule : कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने जांच प्रणाली के नियमों में बदलाव किए हैं
कंटेनमेंट जोन में रहने समेत सफर करने वाले लोग कोविड-19 जांच करा सकते हैं

Sep 05, 2020 / 02:50 pm

Soma Roy

testing1.jpg

ICMR Changes Testing Rule

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने टेस्टिंग रणनीति में बदलाव किए हैं। अब कोई भी कोविड-19 की जांच (COVID-19 Testing) करा सकता है। जबकि इससे पहले महज डॉक्टर्स और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की सलाह पर ही लोगों को टेस्टिंग की अनुमति थी। इतना ही नहीं अब दूसरे राज्य से (Travel One To ANOTHER sTATE) आने-जाने वालों को भी टेस्टिंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है। क्योंकि अलग-अलग राज्यों के अनुसार वे दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों से कोविड निगेटिव रिपोर्ट मांग सकते हैं इसलिए जांच जरूरी होगी।
टेस्टिंग की रणनीति को सफल बनाने के लिए आईसीएमआर की ओर से चार श्रेणियों के तहत निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कंटेनमेंट जोन में काम करने वाले हेल्थवर्कर्स की टेस्टिंग पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया। गाइडलाइन के तहत ऐसे लोगों में लक्षण हों या ना हों वे अपनी जांच करा सकते हैं। वहीं ऐसे लोग भी अपनी कोविड—19 जांच करा सकते हैं जो 14 दिनों में कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा की हो। जैसे-वंदे भारत मिशन के तहत देश लौटने वाले लोग कोरोना की जांच करा सकते हैं। आईसीएमआर का कहना है कि अस्पतालों में गंभीर एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन (SARI) से पीड़ित सभी रोगियों की जांच होगी। इसके साथ ही हेल्थकेयर सेंटर में मौजूद सभी लक्षण वाले लोगों की जांच होगी।
आईसीएमआर की ओर से राज्यों को सलाह दी गई है कि दूसरे राज्य से आने वाले लोगों की भी कोरोना जांच की जानी चाहिए। उन्हे यात्रा के लिए कोविड-19 निगेटिव होना अनिवार्य है। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और ट्रैकिंग की रणनीति अपनाई जानी चाहिए। हालांकि अभी इस फैसले पर राज्य सरकारें विचार कर रही हैं। जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

Home / Miscellenous India / ICMR के टेस्टिंग रणनीति में बदलाव, अब कोई भी करा सकता है जांच, दूसरे राज्य जाने पर भी दिखानी पड़ सकती कोविड-19 रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो