15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CISCE Board: आज घोषित होंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे, कई तरीके से चेक करें Result

बोर्ड ( CICSE ) की वेबसाइट और एसएमएस के जरिये देखे जा सकते हैं ( icse - isc result news ) परिणाम। ICSE 10th Class Board Result और icse class12 result ( Icse and isc board result ) आज दोपहर तीन बजे के बाद। आईएससीई परिणाम ( Result: ICSE ) जांचने के साथ ही रीचेकिंग के लिए अप्लाई करने का देगा मौका।

2 min read
Google source verification
Result: ICSE

Result: ICSE

नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ( Result: ICSE ) आज यानी 10 जुलाई 2020 को दोपहर 3 बजे कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के परिणाम ( icse - isc result news ) घोषित करेगा। कक्षा 10 और 12 के छात्र अपने आईसीएसई, आईएससी बोर्ड के परीक्षा परिणाम ( Icse and isc board result ) घोषित होने के बाद इन्हें ऑनलाइन 'cisce.org', और 'results.cisce.org' पर देख सकेंगे।

ICSE ( ICSE 10th Class Board Result ) और ISC ( icse class12 result ) परीक्षा के नतीजे काउंसिल के 'करियर' पोर्टल, काउंसिल की मुख्य वेबसाइट और एसएमएस के माध्यम से जारी किए जाएंगे। सीआईएससीई द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक स्कूल प्रिंसिपल के लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके परिषद के 'कैरियर' पोर्टल पर लॉग इन करके नतीजे प्राप्त किए जा सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट पर ICSE/ISC परिणामों चेक करने का तरीकाः

1) CISCE के आधिकारिक परिणाम वेबसाइट पर जाएं
2) आवश्यकतानुसार ICSE या ISC का चयन करें
3) आप यूआईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज करें
4) शो रिजल्ट पर क्लिक करें
5) नतीजा आ जाएगा
6) आप परिणाम भी प्रिंट कर सकते हैं

एसएमएस के जरिये आईसीएसई/आईएससी परिणाम पाने का तरीकाः

ICSE: एसएमएस के जरिये अपने आईसीएसई परिणाम प्राप्त करने के लिए नए संदेश बॉक्स में अपना यूनीक आईडी इस तरह से टाइप करें: ICSE स्पेस 1234567 (आपका 7 अंकों वाला यूनीकआईडी) लिखे और इसे 09248082883 पर भेजें। आपका परिणाम प्रदर्शित होगा।

ISC: SMS के माध्यम से अपने ISC परिणाम प्राप्त करने के लिए नए संदेश बॉक्स में अपनी यूनीक आईडी इस तरीके से टाइप करें: ISC स्पेस 1234567 (आपका 7 अंक अद्वितीय आईडी) और इसे 09248082883 पर भेजें। आपका परिणाम प्रदर्शित होगा।

करियर पोर्टल के माध्यम से आईसीएसई/आईएससी परिणाम डाउनलोड करने का तरीका

1. CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
2. परिणाम 2020 के लिंक पर क्लिक करें
3. पाठ्यक्रम विकल्प में से आवश्यकतानुसार ICSE/ISC का चयन करें
4. ICSE/ISC परिणामों के लिए, अपनी यूनीक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज करें

काउंसिल ने छात्रों के लिए सीधे काउंसिल की वेबसाइट के जरिए रीचेकिंग के लिए आवेदन करने का प्रावधान किया है। हालाकि, रीचेक केवल उन विषयों के लिए आयोजित की जाएगी जिनकी लिखित परीक्षा आयोजित की गई है। उम्मीदवारों को आईसीएसई और आईएससी दोनों पेपरों के लिए प्रति पेपर 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अलावा, करियर पोर्टल के माध्यम से स्कूलों के प्रमुख द्वारा भर्ती के लिए आवेदन करने का प्रावधान भी उपलब्ध है।