20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनंतनाग में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर मिला आईईडी बम, गुजरने वाला था सेना का काफिला

जिस जगह आईडी बम बरामद हुआ है, वहां से सेना का काफिला गुजरना था। पुलवामा जैसे हमले को अंजाम देना चाहते थे आतंकी।

less than 1 minute read
Google source verification
jammu_kashmir.jpg

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बहुत बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों को आईडी बम बरामद हुआ है। ये आईडी बम अनंतनाग में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बरामद किया गया है।

सेना के काफिल पर हमले की थी साजिश

बताया जा रहा है कि एक बार फिर से सेना के काफिले को निशाना बनाने के लिए अनंतनाग में आईईडी (IED blast) बिछाया गया था, लेकिन हमारे जवानों की मुस्तैदी की वजह से समय रहते आईडी को देख लिया गया और एक बड़ा आतंकी हमले होने से रह गया। सेना ने आईईडी बम को निष्क्रिय करने का काम शुरू कर दिया है।

फिर से पुलवामा जैसे आतंकी हमले को अंजाम देने जा रहे थे आतंकी

आतंकियों की जो साजिश थी उससे यही लग रहा है वो पुलवामा जैसे आतंकी हमले को अंजाम देना चाहते थे। सेना के काफिले को निशाना बनाने के लिए अंनतनाग के लारमगंजी में आईडी बिछाया गया था। भारतीय सेना को खुफिया जानकारी मिली कि रास्ते में आईईडी बम लगाए गए हैं। इसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सेना को रास्ते में लगे आईईडी बम को निष्क्रिय करने का काम तेज कर दिया गया है।

अनंतनाग में ही आतंकियों ने लगाए थे धमकी भरे पोस्टर

इससे पहले अनंतनाग और आसपास के कुछ इलाकों में आतंकियों ने धमकी भरे पोस्टर चिपकाए थे। इन पोस्टरों में आतंकियों ने बंद का फरमान न मानने वालों को कौम और इस्लाम का दुश्मन करार देते हुए उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। कथित तौर पर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तोयबा द्वारा जारी पोस्टर श्रीनगर के डाउन-टाउन, जकूरा और गांदरबल व अनंतनाग जिले में कई जगह दीवारों-खंभों पर चस्पा किए गए थे।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग