
नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (IIT BHU) ने ग्रैज्युट और पोस्टग्रैज्युट समते कई पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन में एडमिनिस्ट्रेटिव, लाइब्रेरी, मिनिस्टीरियल और टेक्निकल क्लास में भर्तियां होनी है। खाली पदों में असिस्टेंट लाइब्रेरियन, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर, जूनियर सुप्रीटेंडेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, जूनियर लाइब्रेरी असिस्टेंट भी शामिल हैं। हालांकि सभी पदों के लिए रिक्रूटमेंट कमेटी की तरफ से कोई चयन प्रक्रिया तय नहीं की गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि इसके लिए लिखित परीक्षा आयोजित करवाई जा सकती है। हालांकि अभी तक इसकी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जल्द कमेटी इस पर अपना फैसला देगी।
पदों का विवरण
असिस्टेंट लाइब्रेरियन: 1 पद
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर: 2 पद
जूनियर सुप्रीटेंडेंट: 15 पद
जूनियर टेक्नीशियन: 1 पद
जूनियर असिस्टेंट: 24 पद
जूनियर लाइब्रेरी सुप्रीटेंडेंट: 2 पद
जूनियर लाइब्रेरी असिस्टेंट: 9 पद
ध्यान से पढ़े नोटिफिकेशन
पिछले साल जिन आवेदकों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था, एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें। क्योंकि इनमें से कुछ पदों पर फ्रेश आवेदन भी मांगे गए हैं। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अलग-अलग ढंग से ज्वाइनिंग दी जाएंगी। इनमें रेगुलर, कॉन्ट्रैक्ट, संविधा आदि तरीके शामिल होंगे। अगर सविंदा पर नौकरी दी जाती है तो नियमों के आधार पर उन्हें लाभ दिया जाएगा।
इस वेबसाइट के जरिए आप विवि के नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। : iitbhuonline.in
2016 में भी थी वैकेंसी
इससे पहले 2016 में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, बीएचयू, वाराणसी में 10 पदों पर नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया किया गया था। जिसमें असिस्टेंट लाइब्रेरियन, जूनियर सुप्रीटेंडेंट, जूनियर सुप्रीटेंडेंट (पब्लिक रिलेशंस) , जूनियर टेक्नीशन (टीचिंग लर्निंग समेत जूनियर लाइब्रेरी असिस्टेंट शामिल था।
ऐसे करें अप्लाई : वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखें। आवेदन करने के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन के स्टेप्स फॉलो करें। ऑनलाइन फीस डिपॉजिट कर अप्लीकेशन सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें। जो आपको इंटरव्यू के दौरान काम आएगा।
Published on:
03 Oct 2017 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
