आईआईटी के छात्र अभिषेक पंत को सर्च इंजन कंपनी गूगल ने दो करोड़ का ऑफर दिया है। पुणे के निवासी अभिषेक आईआईटी खड़गपुर में कंप्यूटर साइंस के फाइनल इयर के छात्र हैं। वे गूगल के डिजाइन सल्यूशंस सेल में काम करेंगे। बता दें कि 22 वर्षिय अभिषेक ने गूगल से तीन महीने की इंटर्नशिप की थी। इस जॉब के लिए उन्हें कड़े इंटरव्यू से गुजरना पड़ा। इसके बाद वे गूगल के डिजाइन सल्यूशन के लिए चुने गए।