18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मद्रास आईआईटी मामला- एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी ने दी सफाई 

स्मृति ईरानी ने कहा है कि आईआईटी मद्रास ने अपने निर्धारित दिशानिर्देशों के तहत ही इस छात्र संगठन के खिलाफ कार्रवाई की है।

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

May 29, 2015

Smriti Irani

Smriti Irani

नई दिल्ली।
अंबेडकर पेरियार स्टडी सर्किल को कथित रूप से प्रतिबंधित करने के बारे में मीडिया
में आई खबरों पर सफाई देते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि
आईआईटी मद्रास ने अपने निर्धारित दिशानिर्देशों के तहत ही इस छात्र संगठन के खिलाफ
कार्रवाई की है।

ईरानी ने कहा कि इस संगठन ने आईआईटी मद्रास द्वारा
निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया है जिसके कारण उसके खिलाफ कार्रवाई की गई
है। छात्र संगठनों को यह समझना चाहिए कि अगर उन्होंने संस्थान द्वारा निर्धारित
प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया है तो डीन उनकी मान्यता खत्म कर सकता है। उन्होंने
साथ ही कहा कि आईआईटी मद्रास एक स्वायत्त संस्थान है और कार्रवाई करने के लिए
स्वतंत्र है। उन्होंने कहा कि छात्र संगठन के खिलाफ जो शिकायत प्राप्त हुई थी उसे
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने संस्थान के निदेशक को भेजा था।

इस बीच
आईआईटी मद्रास के प्रवक्ता ने कहा है कि संस्थान के परिसर में कई छात्र संगठन
सक्रिय हैं। इनमें से कुछ संगठन निर्वाचित हैं और छात्रों द्वारा संचालित होते हैं।
ये संगठन पूरे छात्र समुदाय का प्रतिनिधत्व करते हैं लेकिन कुछ छात्र संगठन छात्रों
के हितों के आधार पर गठित हुए हैं। जो छात्र संगठन संस्थान के संसाधनों का इस्तेमाल
करना चाहते हैं उन्हें आईआईटी बोर्ड के दिशानिर्देशों का पालन करना होता है।
प्रवक्ता का कहना है कि आईआईटी मद्रास छात्रों की अभिव्यक्ति की आजादी का हनन नहीं
करता है लेकिन छात्र संगठनों से यह उम्मीद करता है कि वे संस्थान के दिशानिर्देशों
का पालन करें। छात्र संगठन आईआईटी मद्रास के नाम का किसी रूप में इस्तेमाल नहीं कर
सकते हैं और अपनी गतिविधियों का बिना आधिकारिक अनुमति के प्रचार प्रसार भी नहीं कर
सकते हैं। अंबेडकर पेरियार स्टडी सकिल ने अपनी बैठकों में संस्थान के दिशानिर्देशों
का उल्लंघन किया है इसलिए ऎसे मामलों में दिशानिर्देश का पालन न करने पर अस्थायी
रूप से उसकी मान्यता खत्म की गयी है। इस मामले में प्रक्रिया का पालन किया गया है।

ये भी पढ़ें

image