
IIT Madras
चेन्नई। आईआईटी मद्रास एकबार फिर से विवादों में आ गया है। दरअसल, एक घटना की वजह से आईआईटी मद्रास को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, संस्थान के होस्टल में एक छात्र के पास यूज्ड कंडोम मिलने की शर्मनाक घटना के बाद संस्थान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। जिस छात्र के पास से यूज्ड कंडोम मिला है उसकी जानकारी को नोटिस बोर्ड पर भी लगा दिया गया।
छात्र पर लगाया 5000 रुपए का जुर्माना
जानकारी के मुताबिक, ये घटना पिछले हफ्ते की है, जब आईआईटी, मद्रास के ब्रम्हपुत्र ब्वॉयज होस्टल में अधिकारियों ने छापा मारा तो कई आपत्तिजनक चीजें होस्टल से मिलीं। इनमें से एक स्टूडेंट के पास यूज्ड कंडोम मिले, जिसकी जानकारी बाद में नोटिस बोर्ड पर लगाई गई और उस छात्र पर 5000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। अधिकारियों को कंडोम के एक छात्र के कमरे से सिगरेट के टुकड़े, माचिस और यूज्ड कंडोम मिले। इसके अलावा लोहे के बक्से, बंडा उबालने की मशीन, इलेक्ट्रिक केतली, वाटर कूलर, मिनी फ्रिज और वाटर हीटर आदि चीजें मिलीं।
स्टूडेंट बता रहे हैं प्राइवेसी का हनन
बाद में संस्थान के अधिकारियों ने स्टूडेंट को शर्मिंदा करने के लिए उसकी जानकारी नोटिस बोर्ड पर लगा दी। इसके अलावा पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। इस घटना के बाद छात्रों में भारी नाराजगी है। स्टूडेंट इस घटना को अपनी प्रतिष्ठा और प्राइवेसी का हनन मानकर आंदोलन कर रहे हैं।
छात्राओं ने भी लगाया मोरल पुलिसिंग का आरोप
छात्रों का आरोप है कि होस्टल अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के चले आए। उन्होंने छात्रों को परेशान किया और बिना इजाजत के तस्वीरें लीं। छात्राओं का भी आरोप है कि कैंपस में उन्हें परेशान किया जाता है। वे मोरल पुलिसिंग का आरोप भी लगा रही हैं।
Published on:
05 Dec 2018 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
