इन पर आजीवन बैन नहीं लगा है। कम से कम एक साल के लिए कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा। ऐसे में, ये सभी इस साल किसी भी आईआईटी संस्थान के कैंपस प्लेसमेंट में शामिल नहीं हो पाएंगी। आईआईटी गुवाहाटी के सेंटर फॉर करियर डेवलपमेंट ने बाकायदा इनकी सूची भी जारी की। फ्लिपकार्ट ने पहले ऑफर टाल दिया था। फिर उसमें संशोधन करके अस्थायी उपाय के तौर पर प्रभावित छात्रों को इंटर्नशिप का प्रस्ताव दिया। बहरहाल, प्रतिबंधित कंपनियों में जेटाटा, नाउफ्लोट्स, कंसल्टलेन, जिंपली, पेपरटैप, पॉर्टी मेडिकल, बाबाजॉब्स, हॉप्सकॉच, स्मार्टट्रैक सोलर सिस्टम्स, क्रेयॉन डेटा इंडिया, ग्लोहोम्स टेक्नॉलजीज, टेसरा सॉफ्टवेयर (रॉकऑन), ग्रोफर्स, टेनोवा इंडिया, वेरिटी नॉलेज सॉल्यूशंस, एक्सीलेंस टेक, स्टेजिला, रोडरनर, लेक्सिनोवा टेक्नॉलजीज, लगार्ड बर्नेट ग्रुप, जॉनसन इलेक्ट्रिक जापान, मेरा हुनर, फंडामेंटल एजुकेशन, कैशकेयर टेक्नॉलजीज, इंडसइनसाइट, क्लिकलैब्स, ग्रैबहाउस और मेड कंपनियां शामिल हैं। जॉनसन इलेक्ट्रिक और फंडामेंटल एजुकेशन को छोड़कर बाकी स्टार्टअप हैं।