IMA ने की पीएम मोदी से अपील, देश में मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए बनें अनुकूल माहौल
नई दिल्लीPublished: Jun 07, 2021 04:58:47 pm
मेडिकल काउंसिल ने ICMR तथा मंत्रालय द्वारा समय-समय पर जारी की गई वैक्सीन्स तथा आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के बारे में फैलाए जा रहे भ्रम को भी दूर करने की अपील की।
नई दिल्ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा है कि वह सुनिश्चित करें कि देश में मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए अनुकूल माहौल बनें और सभी लोग सही तरह से काम कर सकें। मेडिकल काउंसिल ने ICMR तथा मंत्रालय द्वारा समय-समय पर जारी की गई वैक्सीन्स तथा आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के बारे में फैलाए जा रहे भ्रम को भी दूर करने की अपील की। काउंसिल ने कहा कि कुछ लोग आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के बारे में लगातार भ्रम फैला रहे हैं, उन्हें रोका जाना चाहिए।