scriptDoctors Strike: आज देशभर में हड़ताल पर डॉक्टर, जानिए कोविड को छोड़ कौनसी सेवाओं पर पड़ेगा असर | IMA Doctors Strike on 11 December Corona Services will remain open know what close | Patrika News

Doctors Strike: आज देशभर में हड़ताल पर डॉक्टर, जानिए कोविड को छोड़ कौनसी सेवाओं पर पड़ेगा असर

locationनई दिल्लीPublished: Dec 11, 2020 07:58:01 am

Doctors Strike आईएमए की देशव्यापी हड़ताल आज
सुबह 6 से शाम 6 तक रहेगा हड़ताल का असर
निजी अस्पतालों में बंद रखी जाएगी ओपीडी, Covid सेवाओं पर नहीं पड़ेगा असर

IMA Doctors Strike

सरकार के फैसले के खिलाफ आईएमए की देशव्यापी हड़ताल

नई दिल्ली। देशभर में नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन अभी अंजाम तक पहुंचा भी नहीं था कि इस बीच डॉक्टरों ने भी मोर्चा खोल दिया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( IMA ) ने 11 दिसंबर शुक्रवार को देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल ( Doctors Strike ) का ऐलान किया है। यही नहीं आईएमए ने इस बात का संकेत भी दिया है कि उनकी मांग नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज हो सकता है।
दरअसल आईएमए ने आयुर्वेद के पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टरों को सर्जरी (Surgery) की मंजूरी देने के सरकार के फैसले के खिलाफ हड़ताल का ऐलान किया है। डॉक्टरों की इस हड़ताल के बीच कोविड-19 से जुड़ी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। हालांकि एसोसिएशन कुछ सेवाओं को बंद रखने का फैसला लिया है। आईए जानते हैं किन सेवाओं पर हड़ताल का सीधा असर रहेगा।
बीजेपी नेता स्मृति ईरानी की चप्पल पर यूजर ने कर दिया कमेंट, केंद्रीय मंत्री ने दिया दिलचस्प जवाब

https://twitter.com/hashtag/NoMixopathy?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
ये सेवाएं रहेंगी बंद
देशव्‍यापी हड़ताल के दौरान सभी गैर-जरूरी और गैर-कोविड सेवाएं (Non-COVID Services) बंद रहेंगी। पहले से तय ऑपरेशन नहीं किए जाएंगे।
निजी अस्पतालों में ओपीडी रहेगी बंद
डॉक्टरों की हड़ताल के तहत सभी प्राइवेट अस्पताल में ओपीडी को बंद रखने का फैसला लिया गया है। निजी अस्पतालों में सिर्फ आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं (Emergency Services) जारी रहेंगी।
देशभर के निजी अस्पतालों ने हड़ताल पर चिंता जताई है। साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को सुचारू रखने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
इन सेवाओं पर नहीं पड़ेगा असर
आईएमए की देशव्यापी हड़ताल का असर आईसीयू (ICU) और सीसीयू (CCU) जैसी इमरजेंसी सेवाओं पर नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही सभी सरकारी अस्पताल खुले रहेंगे।

सुबह 6 से शाम 6 तक हड़ताल
आईएमए ने कहा है कि 11 दिसंबर को सभी डॉक्टर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे।
इस फैसले से नाराज
हाल में सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन (CCIM) की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया था कि आयुर्वेद के डॉक्टर भी अब जनरल और ऑर्थोपेडिक सर्जरी के साथ आंख, कान, गले की सर्जरी कर सकेंगे।
ये है आईएमए का कहना
सीसीआईएम की अधिसूचना को लेकर आईएमए का कहना है कि इससे नीति आयोग की ओर से चार समितियों के गठन से सिर्फ मिक्सोपैथी को बढ़ावा मिलेगा। एसोसिएशन ने अधिसूचना वापस लेने और नीति आयोग की ओर से गठित समितियों को रद्द करने की मांग की है।
ये है सीसीआईएम का रुख
– आयुर्वेद के कुछ खास क्षेत्र के पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टरों को सर्जरी करने का अधिकार दिया
– सीसीआईएम ने 20 नवंबर को जारी अधिसूचना में 39 सामान्य सर्जरी प्रक्रियाओं को सूचीबद्ध किया था, जिनमें 19 प्रक्रियाएं आंख, नाक, कान और गले से जुड़ी हैं।
– केंद्र सरकार ने अध्यादेश जारी कर आयुर्वेद में पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टरों को 58 तरह की सर्जरी सीखने और प्रैक्टिस की इजाजत दी है
लोगों की मदद कर अभिनेता सोनू सूद ने हासिल किया बड़ा सम्मान, जानें 50 लोगों की सूची में और किन भारतीय हस्तियों के नाम है शामिल

आईएमए की सरकार से मांग
केंद्र सरकार के आयुर्वेद के डॉक्‍टरों को सर्जरी की मंजूरी देन के फैसले को आईएमए ने मरीजों की जान से खिलवाड़ बताया है। साथ ही ये मांग की है कि सरकार तुरंत इस फैसले को वापस ले।
संगठन ने कहा था कि यह चिकित्सा शिक्षा या प्रैक्टिस का भ्रमित मिश्रण या खिचड़ीकरण है। सरकार के इस फैसले से एलोपैथी के चिकित्सकों में सबसे ज्यादा नाराजगी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो