10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मौसम विभाग का इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, स्कूल-कॉलेजों को किया गया बंद

तमिलनाडु के छह जिलों में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
,

गर्जना के साथ पड़े छींटे, मौसम खुशगवार,Heavy Rain : गुजरात पर बना सिस्टम हुआ सक्रिय हुआ तो MP में बरपाएगा कहर

नई दिल्ली। दिवाली बीत जाने के बाद उत्तर-भारत में मौसम करवट बदल रहा है। दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग के साथ-साथ धुंध भी देखने को मिल रही है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बहुत ही बड़ी भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत के कई राज्यों में अगले दो दिन भारी मुसीबत लेकर आ सकते हैं।

दक्षिण भारत में मूसलाधार बारिश के आसार

मौसम विभाग ने लक्षद्वीप में दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा दक्षिण भारत के छह जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। त्रिशूर और पलक्कड़ जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में भारी बारिश के हैं आसार

मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली एजेंसी स्‍काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु, केरल, तटीय एवं दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर भारी से ज्‍यादा भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पुद्दुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भारी बारिश की आशंका है। यही नहीं मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा और माही में आंधी-तूफान के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

इन जिलों में स्कूल-कॉलेज हैं बंद

भारी बारिश की भविष्यवाणी को देखते हुए तमिलनाडु के छह जिलों (तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, थेनी, विरुधुनगर, वेल्लोर और रामनाथपुरम) में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया है। बुधवार तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा है कि अरब सागर के पश्चिम मध्य तटीय इलाकों में अधिकतम 170 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसके अलावा गरज-चमक के साथ भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।

स्‍काईमेट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब गहरे निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। यह मौसमी सिस्टम उत्तर-पश्चिम दिशा से गुजरते हुए दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर पहुंचे कर और शक्तिशाली बन सकता है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग