15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थम गई मुंबई की रफ्तार, 8 – 10 जून के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी

मुंबई, रत्नागिरी, दहाणु, ठाणे और सिंधुदुर्ग में भारी बारिश 8, 9, 10 जून के बीच में हो सकती है

2 min read
Google source verification
rain

बारिश से थमी मुंबई की रफ्तार, 8 - 10 जून के बीच भारी बरसात का अलर्ट जारी

मुंबई।मुंबई में 2005 जैसी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। 8, 9 और 10 जून के बीच भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी कर दिया है। कहा जा रहा है कि तीन दिनों में मुंबई में भारी बारिश सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।मौसम विभाग का कहना है कि कोंकण और गोवा के ऊपर चक्रवात बनता दिख रहा है, जो महाराष्ट्र के तटों पर पहुंचेगा। इस वजह से मुंबई, रत्नागिरी, दहाणु, ठाणे और सिंधुदुर्ग में भारी बारिश 8, 9, 10 जून के बीच में हो सकती है।उधर, बंगाल की खाड़ी में भी कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसकी वजह से 8 से 11 जून तक उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय में जमकर बारिश की संभावना जताई गई है।

कर्नाटक में नया नाटक शुरू, मंत्री पद ने मिलने से उठने लगे बगावत के सुर

थम गई रफ्तार
मानसून ने मुंबई में दस्तक दे दी है। बुधवार रात से ही बादल की गरज से साथ हल्की बारिश हो रही है। गुरुवार को भी बारिश हुई। बारिश से यातायात पर असर पड़ा है। कई जगह पानी भर गया है। लोकल ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई। ट्रेनें 20 मिनट लेट हो रही है। अलर्ट के बाद एनडीआरएफ की तीन टीमों को तैनात किया गया है।

वसीम अकरम सहित 4 लोगों ने भेजा इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान को नोटिस, जानें वजह

दिल्ली-एनसीआर में आंधी का अलर्ट
प्री-मॉनसून बारिश के दौर से पहले दिल्ली-एनसीआर के लिए चेतावनी जारी हुई है। गुरुवार को हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं अगले 24 घंटों में जोरदार आंधी की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आने वाली आंधी की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटे से भी ज्यादा हो सकती है। दरअसल पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिमी भारत में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार और शुक्रवार यानी 7-8 जून को कई राज्यों में आंधी बारिश की संभावना बनी हुई है।