scriptImmune System associated with age: know some facts about immunity | उम्र से जुड़ा है हमारा इम्यून सिस्टम, जानिए कुछ खास बातें | Patrika News

उम्र से जुड़ा है हमारा इम्यून सिस्टम, जानिए कुछ खास बातें

locationनई दिल्लीPublished: Jul 22, 2021 08:44:10 pm

Submitted by:

Ashwin Sharma

Immune System associated with age: ओरेगन हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी की एक नई स्टडी में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता और उम्र के बीच संबंध को लेकर एक ताजा शोध के चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं।

Boost Your immunity
Immune System associated with age
नई दिल्ली। ओरेगन हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी की एक नई स्टडी से पता चलता है कि वृद्ध लोगों में कोरोना वायरस से लड़ने के खिलाफ कम एंटीबॉडी होती हैं। ओरेगन हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी की स्टडी में बताया गया की एंटीबॉडी ब्लड प्रोटीन होते हैं जो संक्रमण से बचाने के लिए हमारी बॉडी के अंदर ही इम्यून सिस्टम ( Immune System associated with age ) द्वारा बनाए जाते हैं। अगर एसा माने तो इन्हें SARS-CoV-2 संक्रमण से सुरक्षा में प्रमुख खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.