पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
- अमरिंदर सिंह और ममता बनर्जी की बैठक में शामिल होने की उम्मीद कम।
- सीएम की जगह मनप्रीत बादल लेंगे बैठक में हिस्सा।

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि और किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नीति आयोग की 6ठी गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और अन्य शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर्स शामिल होंगे।
अस्वस्थ होने की वजह से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे। पंजाब के वित्त मंत्री उनकी जगह बैठक में हिस्सा लेंगे: सूत्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2021
इस बारे में पीएमओ की ओर से जारी सूचना के मुताबिक बैठक में कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, मानव संसाधन विकास, जमीनी स्तर से जुड़ी सवा, स्वास्थ्य और पोषण जैसे मुद्दे एजेंडा में शामिल हैं।
केंद्रीय थिंक टैंक की सर्वोच्च इकाई है नीति आयोग
नीति आयोग की बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी। बताया गया है कि अमरिंदर सिंह की तबीयत ठीक नहीं है। उनकी जगह बैठक में राज्य के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल हिस्सा ले सकते हैं।
बता दें कि नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक नियमित होती है। यह सरकार के थिक टैंक की शीर्ष इकाई भी है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi