
कोरोना वायरस को लेकर स्पेशल कंट्रोल रूम में पूछे जा रहे अहम सवाल और उनके जवाब
नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर देश-दुनिया में दहशत का माहौल है। लोग इस बीमारी को लेकर चिंतित और घबराए हुए हैं। लोग डॉक्टरों और एक्सपर्ट्स से इसके बचाव को लेकर परामर्श ले रहे हैं। दिल्ली में कोरोनावायरस को लेकर स्पेशल कंट्रोल रूम तैयार किया गया है।
विदेशों से आई एकदम नई महामारी कोरोना यानी कोविड-19 को ले कर भारत के लोगों में तरह-तरह की आशंकाएं फैल रही हैं। साथ ही कई तरह की अफवाहें भी लोगों के बीच पहुंच रही हैं। ऐसे में एनसीडीसी की ओर से एक विशेष कंट्रोल रूम बना कर चौबीस घंटे लोगों के सवालों के जवाब दिए जा रहे हैं।
एनसीडीसी के निदेशक डॉ. सुजीत कुमार सिंह ने ‘पत्रिका’ से बातचीत में बताया कि अब तक यहां 30 हजार से ज्यादा फोन कॉल और 22 हजार से ज्यादा ई मेल आ चुके हैं। चूंकि इन दिनों मौसम बदल रहा है और लोगों में सर्दी-जुकाम के लक्षण आम हैं। लोगों के सबसे ज्यादा सवाल यही आते हैं कि क्या उनको कोरोना हो गया है।
कोरोनावायरस से जुड़ी लोगों की शंकाए और उनके जवाब
Updated on:
14 Mar 2020 02:33 pm
Published on:
14 Mar 2020 06:52 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
