25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब इमरान खान ने कबूला… हां पाकिस्तान ने ही करवाया पुलवामा में आतंकी हमला !

नेशनल असेंबली में बोलते दिखें पाकिस्तान के PM इमरान खान 3 लाख बार से ज्यादा देख गया इमरान का डॉक्टर्ड वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Mar 05, 2019

mran khan

जब इमरान खान ने कबूला... हां पाकिस्तान ने ही करवाया पुलवामा में आतंकी हमला!

नई दिल्ली। डॉक्टर्ड वीडियो की वजह से दुनिया में कई बार अपनी बेइज्जती करा चुका पाकिस्तान अब खुद इसका शिकार हो गया है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का एक ऐसा एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने मुल्क की नेशनल असेंबली में ये स्वीकार करते दिख रहे हैं कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुआ आतंकी हमला पाकिस्तान ने ही करवाया है।

क्या कहते दिख रहे हैं इमरान

भारत में सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तान की जमकर खिंचाई की है। ट्विटर पर वायरल एडिटेड वीडियो में इमरान खान कह रहे हैं, '.... इतने में पुलवामा हो गया, जो पाकिस्तान ने करवाया। मैंने भारत को कहा अगर आप हमें सबूत देंगे तो हम नहीं लेंगे... हमने पाकिस्तान के अंदर दहशतगर्दों को अपनी जमीन को इस्तेमाल करने देगा। जो भी हमारे मसले होंगे हम दहशतगर्दी के जरिए हल करेंगे…'

पाक ने जारी किया था अभिनंदन का डॉक्टर्ड वीडियो

दरअसल पिछले दिनों भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने के बाद पाकिस्तान ने उनका एक एडिट किया हुआ वीडियो जारी किया था। जिसमें पाकिस्तानी सेना ने जबरन अभिनंदन से भारतीय मीडिया की बुराई करवाई। इसके साथ ही पाकिस्तानी फौज को प्रोफेशनल बताते हुए उनसे सीख लेने की बात कही थी। डेढ़ मिनट के इस वीडियो में करीब 20 कट लगे थे।

निशाने पर इमरान

@erbmjha हैंडल से एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को दो मार्च को ट्वीट किया। अबतक इसे तीन लाख, 24 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 12 हजार से अधिक बार रीट्वीट किया गया है। इसपर लोग पाकिस्तान और इमरान खान को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।