27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संसद भवन में भी PM के पास रहेंगे शाह, मिला बराबर वाला कमरा

संसद भवन में रूम नंबर 8 में बैठेंगे गृह मंत्री रूम नंबर 10 में बैठते हैं पीएम मोदी रूम नंबर 9 पीएम मोदी का कॉन्फ्रेंस रूम

2 min read
Google source verification
amit shah and narendra modi

संसद भवन में भी PM के पास रहेंगे शाह, मिला बराबर वाला कमरा

नई दिल्ली। देश में मोदी सरकार-2 का आगाज हो चुका है। आज से संसद का पहला सत्र भी शुरू हो गया। संसद भवन में मंत्रियों के कमरे भी अलॉट कर दिए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिल्कुल पास रहेंगे। संसद भवन में अमित शाह को पीएम मोदी के नजदीक वाला कमरा मिला है।

रूम नंबर 8 में बैठेंगे अमित शाह

जानकारी के मुताबिक, अमित शाह को संसद भवन में कमरा नंबर आठ मिला है। जबकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूम नंबर 10 में बैठते हैं। वहीं, रूम नंबर 9 पीएम का कॉन्फ्रेंस रूम है।

पिछले कार्यकाल में रूम नंबर 8 में संसदीय सचिव बैठा करते थे। तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह कमरा नंबर 13 में बैठते थे। जबकि रूम नंबर 12 में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह बैठते हैं और रूम नंबर 11 में प्रधानमंत्री का कार्यालय है।

सुषमा स्वराज के कमरे में बैठेंगे नितिन गडकरी

जिसके कमरे में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बैठती थीं, उस कमरे में अब सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बैठेंगे। नितिन गडकरी को रूम नंबर 44 दिया गया है।

अरुण जेटली का कमरा थावरचंद गहलोत को

वहीं, तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली का कमरा राज्यसभा में लीडर ऑफ द हाउस थावरचंद गहलोत को दिया गया है। थावरचंद गहलोत रूम नंबर 27 में बैठेंगे।

पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार सरकार बनने के बाद सोमवार से संसद का पहला सत्र शुरू हो गया है। इस सत्र में आर्थिक सर्वेक्षण के साथ-साथ मोदी सरकार पहला पूर्ण बजट भी पेश करेगी। इसके अलावा तीन तलाक जैसे कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर सरकार आगे बढ़ेगी।

40 दिनों तक चलेगा संसद का सत्र

17वीं लोकसभा का बजट सत्र 26 जुलाई तक चलेगा। वहीं, राज्यसभा का सत्र 20 जून को शुरू होगा और 26 जुलाई तक चलेगा।

वित्त वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट 5 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। यह सत्र 40 दिनों तक चलेगा और इस दौरान कुल 30 बैठकें होंगी।