10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सौगात: नए साल में कश्मीर घाटी भी रेल सेवाओं के जरिए देश के अन्य हिस्सों से जुड़ जाएगी

Highlights. - अंतिम चरण में दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल पुल का निर्माण -2021 में देश के अन्य हिस्सों की रेल सेवा से जुड़ जाएगी कश्मीर घाटी -उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक, 27949 करोड़ रुपए की योजना  

2 min read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Dec 25, 2020

pullllll.jpg

नई दिल्ली.

रेल सेवा से कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोडऩे की उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना अंतिम चरण में पहुंच गई है। अगले साल के अंत तक कटड़ा-बनिहाल रेल लिंक का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। इसी क्षेत्र में दुनिया का सबसे ऊंचे रेल पुल का निर्माण चल रहा है। इसके पूरा होते ही देश के अन्य हिस्सों से श्रीनगर-बारामूला रेल सेवा से जुड़ जाएगा।

देश का ताज और हिमालय की गोद में बैठे कश्मीर घाटी को रेल सेवा से जोडऩे की कोशिश बरसों से चल रही है। इसको लेकर शुरू की गई राष्ट्रीय महत्व की उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के सबसे कठिन कटड़ा-बनिहाल रेंज का काम अंतिम चरण में है। इसी रेंज में शिवालिक और पीर पंजाल की दुर्गम पर्वत है। यही पर दुनिया का सबसे ऊंचे रेल पुल का निर्माण हो रहा है। यह चिनाब नदी पर बनाया जा रहा है।

97 किमी सुरंग में रेल लाइन
कटड़ा बनिहाल रेल लिंक की कुल लंबाई 111 किलोमीटर है। इसमें से 97 किलोमीटर लाइन सुरंग में होकर गुजर रही है। इसमें भी सबसे अधिक लंबी सुरंग 12.49 किलोमीटर की टी-49 है। इस लिंक में कुल 38 सुरंग और 927 पुल बनाए जा रहे हैं। जबकि 9 स्टेशन भी सुरंग और पुल पर ही है।

73 फीसदी राशि खर्च
सिर्फ कटड़ा बनिहाल रेल लिंक की लागत 21653 करोड़ रुपए हैं। इसमें से 15887 करोड़ रुपए यानी 73 फीसदी राशि नवंबर तक खर्च की जा चुकी है।

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक के 4 में से 3 चरण पूरे

1. उधमपुर-कटरा-25 किलोमीट लंबा यह चरण जुलाई 2014 में पूरा हुआ

2. कटड़ा-बनिहाल-111 किलोमीटर लंबी इस लाइन पर काम चल रहा है।
3. बनिहाल-काजीगंज-18 किलोमीटर लंबे इस चरण को जून 2013 में पूरा किया गया

4. काजीगंज-बारामूला-118 किलोमीटर लंबे अलग-अलग चरण में पूरा हुआ और इसे 2009 में खोला गया

कोरोना और किसान आंदोलन का असर

कोरोना के चलते 25 मार्च से 20 मई और पंजाब में किसान आंदोलन के चलते 22 सितंबर से 25 नवंबर तक इस लाइन का कार्य प्रभावित हुआ।

चिनाब पुल की खासियत

ऊंचाई-359 मीटर

लंबाई-1315 मीटर

कुल स्पान-17

सेन्ट्रल स्पान की लंबाई-467 मीटर

कुल स्टील का उपयोग-27051 मीट्रिक टन

संबंधित खबरें

पर्यटकों को करेगा आकर्षित

चिनाब पुल सिर्फ रेल लिंक का जरिया नहीं होगा, बल्कि इसे पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विकसित किया जाएगा। यहां रिसोर्ट खुलेंगे और एडवेंचर स्पोर्टस भी होंगे।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग