
Indian Railway - कोहरे के कारण ट्रेनों की स्पीड पर लगा ब्रेक
नई दिल्ली। सर्दियों का असर अब आवगमन के साधनों पर दिखने लगा है। खासकर कोहरे की वजह से ट्रेनें अभी से लेट होने लगी हैं। कोहरे के कारण ट्रेन लेट होने पर रेलवे ने यात्रियों के मोबाइल पर मेसेज भेजने की योजना बनाई है। ट्रेन के एक घंटे से अधिक देरी होने पर मोबाइल पर संदेश भेजकर यात्रियों को सूचित किया जाएगा।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की छोटी-बड़ी सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करता है। उसी कड़ी में यह भी है। ठंड का मौसम शुरू हो गया है। इस कारण ट्रेनों की आवाजाही में देरी हो जाती है।
इस सुविधा का लाभ उसी को मिलेगा, जिसने ट्रेन में आरक्षण कराते समय अपना मोबाइल नंबर अंकित किया होगा। इस नंबर को सिस्टम में फीड कर दिया जाएगा।
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसके अलावा रेलवे कोहरे के लिए ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगा रहा है। जिससे लोको पायलट तक ऑडियो-वीडियो के माध्यम से सिग्नल की जानकारी पहुंचेगी। इससे यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें भी सूचना मिलती रहेगी।
Updated on:
01 Dec 2019 07:14 pm
Published on:
01 Dec 2019 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
