scriptIndependence Day 2021 Indians want to another date for freedom not 15 august | Independence Day 2021: 15 अगस्त नहीं, भारतीयों को पसंद थी कोई ओर ही तारीख | Patrika News

Independence Day 2021: 15 अगस्त नहीं, भारतीयों को पसंद थी कोई ओर ही तारीख

locationनई दिल्लीPublished: Aug 15, 2021 10:49:27 am

Independence Day 2021 कांग्रेस ने 1948 को आजादी की अलग तारीख तय कर दी थी, लेकिन फिर माउंट बेटन के आने से बदल गया सबकुछ, भारतीय नहीं चाहते थे 15 अगस्त 1947 को आजादी

Independence Day 2021
Independence Day 2021
नई दिल्ली। देशभर में आज स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ का जश्न ( 75th independence day 2021) मनाया जा रहा है। वैसे तो आजादी के इस दिन की तारीख की तुलना 26 जनवरी को छोड़कर अन्य किसी तारीख से नहीं की जा सकती, लेकिन एक तारीख ऐसी भी थी जो आजादी के लिए भारतीयों को जहन में थी और इसी तारीख को वे पसंद भी करने लगे थे। दरअसल भारतीय 15 अगस्त 1947 को आजादी नहीं चाहते थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.