
Corona
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) संक्रमण ने एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 45,674 नए केस सामने आए हैं। जबकि 559 लोगों की कोविद-19 ( COVID-19 ) की चपेट में आने की वजह से मौत होने की सूचना है। इसी के साथ इंडिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 85 लाख के पार पहुंच गया है।
हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 45,674 नए केस सामने आए हैं। जबकि 559 लोगों की मौत हुई है। नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 85,07,754 हो गई है। वहीं 78,68,968 लोग कोरोना इलाज के बाद के ठीक भी हुए हैं। देश में इस समय 5 लाख 12 हजार 665 कोरोना के एक्टिव केस हैं। कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 26 हजार 121 हो गई है। आईसीएमआर ने पिछले 24 घंटे के अंदर 11,94,487 कोरोना जांच की है
Updated on:
08 Nov 2020 11:07 am
Published on:
08 Nov 2020 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
