
भूटान के पीएम ने कोरोना से निपटने की में मोदी की सक्रियता की तारीफ की।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भूटान के पीएम लोटे त्सरिंग ने शुक्रवार को भारत-भूटान रुपे कार्ड का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि रुपे कार्ड के शुरू होने से दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही पर्यटन काफी आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे डिजिटल ट्रांजेक्शन का भी प्रसार होगा। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कोविद-19 से पार पाने के लिए भूटान को कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने का भरोसा दिया। पीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि अगले साल इसरो की मदद से भूटान के उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजने की योजना पर काम तेजी से जारी है। भूटान के चार अंतरिक्ष इंजीनियर दिसंबर में इसरो से जुड़ेंगे।
भारत महामारी से पार पाने में सक्षम
वहीं भूटान के पीएम लोटे त्सरिंग ने भारत में कोरोना महामारी से निपटने में पीएम मोदी की सक्रियता की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि भारत महामारी से पार पाने में सक्षम होगा। भारत ने टीके निर्माण में अग्रणी देशों में शामिल है। साथ ही हम सभी के लिए आशा का स्रोत है।
Updated on:
20 Nov 2020 12:14 pm
Published on:
20 Nov 2020 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
