
नई दिल्ली। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा ( LAC ) के पास गलवान घाटी ( galwan valley ) में चीनी और भारतीय सैनिकों (India China Army ) के बीच हुई झड़प के बाद जहां बैठकों का दौर जारी है, वहीं विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार ( Central Government ) पर सवालों की झड़ी लगा दी है। वहीं, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( Congress Leader Rahul Gandhi ) ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ( Chinese Army ) के साथ हिंसक संघर्ष में शहीद हुए तीन भारतीय सैनिकों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। राहुल गांधी ( Rahul Gandhi Tweet ) ने ट्वीट किया, "कोई भी शब्द उस भावना को व्यक्त नहीं कर सकता जो मैं उन सेना के अधिकारी और जवानों के लिए महसूस कर रहा हूं, जिन्होंने देश के लिए शहादत दी है। उनके सभी प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना है। हम इस मुश्किल समय में आपके साथ खड़े हैं।"
कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में भारतीय सेना के तीन जवानों के शहीद होने के बाद जारी बयान में कहा कि मोदी सरकार 'मूकदर्शक' बनी रही है। बयान में कहा गया कि मोदी सरकार को याद रखना चाहिए कि हमारे संसदीय लोकतंत्र में गोपनीयता या चुप्पी अस्वीकार्य है। कांग्रेस का मानना है कि पूरा देश राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता की हर कीमत पर हिफाजत के लिए एकजुट है।"
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी चीनी सैनिकों झड़प में शहीदों के प्रति शोक संवेदा व्यक्त की है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि देश के लिए शहीद हुए सैनिकों और अधिकारियों का हमारे उपर अथाह ऋण है। हम उनके परिवार के लोगों प्रति गहरी संवेदना है। भगवान उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे।
Updated on:
16 Jun 2020 10:27 pm
Published on:
16 Jun 2020 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
