26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिस यूनिवर्स-2017 के खिताब से चूका भारत, साउथ अफ्रीका के हाथ लगी बाजी

मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड 2017 की विजेता बनने के बाद भारत को श्रद्धा शशिधर (21) से मिस यूनिवर्स के लिए कई उम्मीदें थी।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Nov 27, 2017

India misses title of Miss Universe -2017

नई दिल्ली। भारत की श्रद्धा शशिधर मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब अपने नाम करने से चूक गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत की श्रद्धा शीर्ष 16 में भी जगह नहीं बना पाई थीं। मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड 2017 की विजेता बनने के बाद भारत को श्रद्धा (21) से भी कई उम्मीदें थी। वह मीडिया से स्नातक हैं। इससे पहले वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब हासिल किया था।

92 सुंदरियों के बीच था कड़ा मुकाबला

अमरीका के नेवादा राज्य में रविवार रात को आयोजित इस कार्यक्रम की मेजबानी कॉमेडियन और टीवी होस्ट स्टीव हार्वे ने की। इस खिताब को हासिल करने के लिए दुनियाभर की लगभग 92 सुंदरियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। फ्रांस की आइरिस मित्नेनेर ने अपनी उत्तराधिकारी डेमी-लेह को ताज पहनाया। डेमी-लेह के पास व्यवसाय प्रबंधन में डिग्री है और वह एक ऐसे कार्यक्रम को लेकर भावुक है, जिससे वह विभिन्न स्थितियों में महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित कर सकें। मिस यूनिवर्स की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, डेमी-ली अपनी इन कार्यशालाओं का विस्तार कर जरिए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की मदद करना चाहती हैं।

घर लौटी मानुषी

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में 16 वर्ष बाद भारत को जीत दिलाने वाली मानुषी छिल्लर का शनिवार रात यहां प्रशंसकों ने शानदार ढंग से स्वागत किया। मानुषी जैसे ही अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंची वैसे ही कई भारतीय प्रशंसकों ने 'इंडिया, इंडिया' के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। इन प्रशंसकों के हाथों में भारतीय तिरंगे और पोस्टर थे। पोस्टरों पर लिखा था, 'वेलकम बैक मानुषी छिल्लर।', 'मानुषी छिल्लर इज ब्यूटी विद व्रेन्स', 'मिस वर्ल्ड 2017।'मानुषी ने ट्वीट कर कहा, 'घर वापस आकर अच्छा महसूस हो रहा है। इस शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया भारत।' हरियाणा की मानुषी ने चीन के सान्या में मिस वर्ल्ड 2017 का ताज जीता था और वह यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाली छठी भारतीय महिला बनी थीं। पिछले सप्ताह वह लंदन और हांगकांग में थीं। जैसे ही मानुषी हवाईअड्डे से बाहर निकली। उनके सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज सजा था।