
सेल्फी के लिए कटआउट जारी
नई दिल्ली। एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि सेल्फी की वजह से होने वाली मौतों के मामले में भारत दुनिया भर के देशों को पछाड़ कर टॉप पर है। इस रिसर्च में कहा गया है कि भारत में सेल्फी लेने की वजह से सबसे ज्यादा मौतें होती हैं। अमरीकी नैशनल लेबोरेटरी ऑफ मेडिसिन के द्वारा की गई इस स्टडी में सामने आया है कि भारत में अक्टूबर 2011 से नवंबर 2017 के बीच सेल्फी की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 159 है। इसमें 100 मौतें तो सिर्फ 2017 में ही हुई हैं। वहीं पूरे विश्व में सेल्फी के कारण मरने वालों की संख्या 259 है।
रूस और पाकिस्तान में कम है ये आंकड़ा
रिपोर्ट के मुताबिक, रूस अमरीका और भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस लिस्ट में काफी नीचे है। इन तीनों मुल्कों में सेल्फी की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या भारत में आधी है। रूस में सेल्फी के कारण 16 लोगों की मौत हुई है वहीं अमरीका 14 और पाकिस्तान में 11 लोगों की मौत हुई है। कुल मिलाकर हिंदुस्तान में पिछले दो साल में सेल्फी की वजह से हुई मौतों को देखें तो ये सामने आता है कि जितनी मौत हिंदुस्तान में सेल्फी की वजह से हुई है, उतनी देश के किसी भी देश में नहीं हुई है।
क्या है इन मौतों का कारण
ये भी एक बड़ा सवाल है कि आखिरी भारत में सेल्फी की वजह से इतनी मौतें क्यों हो रही हैं। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि पिछले कुछ समय में सेल्फी का क्रेज पूरी दुनिया में तो बढ़ा ही, लेकिन भारत में कुछ ज्यादा ही देखने को मिला है। इसके अलावा इन मौतों की वजह ये भी है कि यहां सबसे ज्यादा जनसंख्या 30 या इससे कम आयु वाले लोगों की है और इनमें सेल्फी का क्रेज अधिक देखने को मिलता है। हालांकि भारत सरकार की तरफ से समय-समय पर इसके लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, लेकिन इनका असर लोगों पर नहीं होता है।
किस तरह हो जाती है सेल्फी लेते वक्त मौत
रिसर्च करने वालों ने पता लगाया है कि 159 सेल्फी से जुड़ी मौतें कई वजहों से हुई है। अक्सर किसी जानवर के साथ सेल्फी लेते वक्त, रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते वक्त और ऊंचाई से सेल्फी वक्त लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। पिछले कुछ समय में तो सेल्फी की वजह से हुई मौतों के कई मामले सामने आए हैं। पहाड़ों में यात्रा के दौरान किसी एडवेंचर वाली जगह पर अक्सर सेल्फी की वजह से हादसे होने की खबरें सामने आती रही हैं।
भारत में पर्यटन विभाग ने उठाए हैं कई कदम
भारत में पर्यटन केन्द्रों पर इस तरह के सूचना बोर्ड लगाने का काम तेजी से चल रहा है, जिसमें पर्यटकों से अनुरोध किया गया है कि वे सेल्फी लेते वक्त सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। वाहन चलाते समय मोबाइल के उपयोग पर तो पाबंदी है ही, ताकि लोग फोन पर बातचीत में भटके नहीं और दुर्घटनाएं कम से कम हों।
कब-कब सामने आए सेल्फी लेते वक्त मौत के मामले
- कुछ समय पहले आगरा में ताजमहल की सीढ़ियों पर सेल्फी लेने की कोशिश करते हुए एक जापानी नागरिक गिर पड़ा था, जिससे उसकी मौत हो गई। उस पर्यटक को काफी गंभीर चोटें आई थीं और काफी खून बह गया था।
- नागपुर के पास कुही तहसील में मंगरूल झील में सेल्फी लेने की कोशिश करते हुए दस छात्र डूब गए थे, जिनमें से बड़ी मुश्किल से तीन को ही बचाया जा सका।
- हिमाचल के एक पर्यटन केंद्र पर पहाड़ की नुकीली चट्टान पर खड़े होकर फोटो खींचते हुए एक विद्यार्थी 60 फीट नीचे खाई में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
- महाराष्ट्र के एक युवक की मौत डेढ़ साल पहले तेज गति से आ रही ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में ट्रेन से कटकर हो गई थी।
- राजकोट में सुरेन्द्र नगर से आए छात्रों का एक समूह पिकनिक पर सेल्फी लेते वक्त झील में गिर गया, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई। इन सेल्फी दुर्घटनाओं में अधिकांश मृतक नौजवान होते हैं।
Published on:
05 Oct 2018 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
