22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया में सबसे सस्ती भारत की कोरोना वैक्सीन

- 250 रुपए प्रति खुराक है कीमत जो दुनिया में सबसे सस्ती ।- भारत दुनियाभर मे 60 प्रतिशत वैक्सीन की आपूर्ति कर रहा है।- 20नई वैक्सीन पर अभी काम किया जा रहा है, कई दूसरे व तीसरे चरण में।- 79.5 लाख वैक्सीन पड़ोसी देशों को मैत्री के रूप में मुफ्त भेजी है।

2 min read
Google source verification
Covishield 2nd dose gap

Covishield 2nd dose gap

भारत में दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन का प्रयोग हो रहा है। यह दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन है। वैक्सीन की देश में अधिकतम कीमत 250 रुपये प्रति खुराक तय है, जो अभी तक दुनिया में लग रही किसी भी वैक्सीन से कम है। यही वजह है कि दुनिया के विकसित देश कोरोना से लड़ाई और वैक्सीन के निर्यात के मामले में भी पिछड़ गए। वैक्सीन विकसित होने से पहले चीन और अमरीका इस दौड़ में सबसे आगे थे लेकिन कीमत व वैक्सीन का कोल्ड चेन मेंटेन और बड़ी संख्या में वैक्सीन के उत्पादन की बाधा को तोड़ नहीं सके।

प्रोडक्शन क्षमता-
60% वैक्सीन की आपूर्ति करता है भारत दुनियाभर में-
भारत वर्ष 2021 के अंत तक 3.13 अरब कोरोना वैक्सीन की खुराक का उत्पादन कर सकता है। सिर्फ सीरम इंस्टीट्यूट 1.4 अरब वैक्सीन उत्पादन कर सकती है। भारत 5 अरब डोज वैक्सीन का उत्पादन कर सकता है। दुनिया की कुल आबादी करीब 7.8 अरब है।

वैक्सीन की कीमत -
चीनी वैक्सीन कोरोनावैक - 2,200
मोडर्ना वैक्सीन -1,800
फाइजर वैक्सीन - 1,400
रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी -730

वैक्सीन डिप्लोमेसी 69 देशों को वैक्सीन की 583 लाख डोज भेज चुका भारत -
कोरोना की लड़ाई में जहां भारत को विकसित देशों की अपेक्षा बेहद कमजोर समझा जा रहा था, लेकिन भारत ने न सिर्फ कोरोना संक्रमण पर काबू पाया, रिकवरी रेट भी दुनिया में बेहतर रहा। इसके बाद वैक्सीन डिप्लोमेसी नीति के तहत अब तक पड़ोसियों समेत दुनिया के 69 देशों को 583 लाख वैक्सीन भेज चुका है। इस मामले में चीन, अमरीका, ब्रिटेन, जापान जैसे देश बहुत पीछे रह गए। पड़ोसी देशों पर चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कूटनीति के तहत भार ने मुफ्त में 79.5 लाख वैक्सीन भेजी।

तीन फायदे -
चीन की सेलिंग और इकोनॉमिकल पॉलिसी को ध्वस्त करने में सफल।
चीन-अमरीका से बेहतर बताने के लिए तेल उत्पादक देशों को मदद।
दुनिया को मेक इन इंडिया यानी नया भारत का संदेश, हर तरफ सराहना।

20 नई वैक्सीन पर अभी काम किया जा रहा है, कई दूसरे व तीसरे चरण में
5-6 माह में अधिकांश वैक्सीन अप्रूवल के साथ लगने के लिए उपलब्ध होंगी
150 से अधिक देशों को भारत हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का निर्यात कर चुका