20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल बना चीन को पछाड़ेगा भारत

हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल 'अस्त्र' को 2016 तक तैयार कर भारत चीन को पीछे छोड़ देगा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Srivastav

Nov 06, 2015

missile

missile

नई दिल्ली। भारत की पहली हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल 'अस्त्र' 2016 तक तैयार हो जाएगी और इसके साथ ही अपनी रक्षा प्रणाली का विस्तार करते हुए जल्द ही भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा जिनके पास हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। इस मिसाइल का अब तक फाइटर जेट सुखोई-30एमकेआई से नौ बार सफल परीक्षण किया जा चुका है, अगले महीने इसके कंट्रोल का परिक्षण किया जाएगा।

इन देशों के पास है यह मिसाइल
फिलहाल हवा से हवा में मारे करने वाली मिसाइलें अमेरिका, रूस, फ्रांस और इजरायल जैसे देशों के पास है। भारत करीब 10 साल से कॉम्पलेक्स बीवीआर (बियॉन्ड विजुअल रेंज) मिसाइल बनाने में लगा है। अस्त्र के 2016 तक तैयार होने के बाद भारत भी उन देशों में शामिल हो जाएगा।

44 से 60 किमी होगी इसकी रेंज
इस मिसाइल की रेंज करीब 44 से 60 किमी होगी। जमीन से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल के बाद अस्त्र अगले चरण की मिसाइल है। जानकारी के अनुसार अस्त्र-2 की रेंज 100 किमी होगी।

क्या है खासियत
- अस्त्र को सुखोई 30 एमकेआई, मिराज 2000, जगुआर और हल्के लड़ाकू विमान तेजस में लगाया जाएगा।
- यह लक्ष्य को सुपरसोनिक गति से निशाना बना सकने में सक्षम।
- हर मौसम में दुश्मन के ठिकानों को भेद सकने में सक्षम है।
- 3.8 मीटर लंबी यह मिसाइल डीआरडीओ द्वारा विकसित मिसाइलों में सबसे छोटी है।
- 15 किमी की ऊंचाई से छोड़े जाने पर 110 किलोमीटर तक पहुंच सकती है। आठ किमी की ऊंचाई से छोड़े जाने पर 21 किलोमीटर और समुद्र की सतह से छोड़े जाने पर 44 किलोमीटर तक पहुंच सकती है।


ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग