फिलहाल हवा से हवा में मारे करने वाली मिसाइलें अमेरिका, रूस, फ्रांस और इजरायल जैसे देशों के पास है। भारत करीब 10 साल से कॉम्पलेक्स बीवीआर (बियॉन्ड विजुअल रेंज) मिसाइल बनाने में लगा है। अस्त्र के 2016 तक तैयार होने के बाद भारत भी उन देशों में शामिल हो जाएगा।