26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 25 देशों में चौथा सबसे शक्तिशाली देश भारत: रिपोर्ट

रिपोर्ट में भारत को 'भविष्य की विशाल शक्ति' बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी भी भारत रक्षा नेटवर्क और आर्थिक संबंधों के मामले में पीछे है।

2 min read
Google source verification
Asia-Pacific region

नई दिल्ली। एशिया-प्रशांत क्षेत्र के सबसे शक्तिशाली देशों में भारत चौथे स्थान पर है। यह खुलासा एक रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट में भारत को 'भविष्य की विशाल शक्ति' बताया गया है हालांकि अभी भी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत रक्षा नेटवर्क और आर्थिक संबंधों के मामले में पीछे है। बता दें कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में कुल 25 देश हैं जिसमें भारत को चौथी सबसे प्रमुख शक्ति बताया गया है। गौरतलब है कि इस रिपोर्ट को ऑस्ट्रेलिया की थिंक टेंक लोवी इंस्टीट्यूट एशिया पावर इंडेक्स ने जारी किया है।

विभिन्न मानक पर भारत किस पायदान पर है

आपको बता दें कि इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत आर्थिक संसाधन, सैन्य क्षमता, राजनयिक प्रभाव के मानक पर चौथे स्थान पर हैं, जबकि लचीलेपन में पांचवे और सांस्कृतिक एवं भविष्य की प्रवृतियों के आधार पर तीसरे स्थान पर रखा गया है। आर्थिक संबंध के मानक पर भारत को सातवें और रक्षा नेटवर्क के मामले में दसवें स्थान पर रखा गया है। हालांकि कुल मिलाकर इस सूचकांक में भारत को चौथे स्थान पर रखा गया है।

अमरीका को जिम मैटिस ने चेताया, कहा रूस की वजह से भारत पर रक्षा प्रतिबंध लगाया तो होगा नुकसान

किस आधार पर तय हुआ यह रैंकिंग

गौरतलब है कि लोवी इंस्टीट्यूट एशिया पावर इंडेक्स एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 25 देशों को विभिन्न पैमाने पर आंकता है। इस रिपोर्ट कोे तैयार करने के लिए विभिन्न मानकों का आधार बनाया जाता है। बता दें कि इस मानक के तहत किसी भी देश की एक बड़ी शक्ति के रुप में रैंकिंग करने के लिए उस देश की आर्थिक संसाधनों, सैन्य ताकत, लचीलेपन, भविष्य की प्रवृतियां, राजनयिक प्रभाव, आर्थिक संबंध, रक्षा नेटवर्क, और सांस्कृतिक प्रभाव जैसे आठ मानकों पर परख की जाती है। बता दें कि इस सूचकांक को तैयार करने के लिए पश्चिम में पाकिस्तान तो उत्तर में रुस और अमरीका, ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड तक को अपने अध्ययन में शामिल करता है। रिपोर्ट में सभी पैमानों पर परखने के बाद भारत को चौथे स्थान पर रखा गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया-प्रशांत में जापान और भारत दोनों बड़ी शक्तियां हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जापान जहां वर्तमान में स्मार्ट शक्ति है वहीं भारत भविष्य की विशाल शक्ति हैं।

चीन एक उभरती महाशक्ति: रिपोर्ट

आपको बता दें कि इस रिपोर्ट में चीन को एक उभरती हुई महाशक्ति बताया गया है। इसमें कहा गया है कि चीन तेजी के साथ अमरीका के बराबर पहुंच रही है और अमरीका एक पूर्व प्रतिष्ठित शक्ति है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया के चार सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से तीन एशिया में है। अमरीका प्रशांत क्षेत्र की अर्थव्यवस्था है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2025 तक दुनिया की दो-तिहाई आबादी एशिया में होगी जबकि मात्र 10 प्रतिशत आबादी ही पश्चिम में रह रही होगी।