नई दिल्ली। एक साल पहले सत्ता में आने के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉन द्वारा लाए गए आर्थिक सुधारों की धारा के विरोध में पेरिस में हजारों वामपंथी प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर कब्जा कर लिया था। विरोधियों ने “मैक्रॉन रोकें” बैनर लहराए और आर्थिक सुधार वापस के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आर्थिक सुधारों को लागू नहीं करने देंगे। आपको बता दें कि एक साल पहले 40 वर्षीय मैक्रॉन ने सबको चौकाते हुए राष्ट्रपति का चुनाव जीता था। फ्रांस के मजदूर संगठनों ने वाम के विरोध का समर्थन किया है। मजदूर संगठनों और वार्म पार्टियों ने देशव्यापी आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।